कुसमी,@कुसमी में भक्त उत्साह के साथ मना रहे हैं नवरात्र का पर्व

Share

कुसमी,17 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शरदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर भक्त भक्ति भाव के साथ पुजा अर्चना कर रहे है ,गौरतलब है की कुसमी दुर्गा चौक में सन 1961 से लगातार हर वर्ष शरदीय नवरात्र का पर्व यहां भक्त बड़े ही उत्साह के साथ मनाते आ रहे है और इस वर्ष भी माता रानी का दरबार सजाया गया है झालर की रौशनी माता रानी के दरबार के साथ साथ आसपास की सड़क के किनारे झालर लगने से लोग आकर्षित भी हो रहे है, भक्त माता रानी की पूजा अर्चना कर भक्ति रस में डूबे हुए हैं, वही कुसमी हाट बजार के पास भी मातारानी का प्रतिमा स्थापित कर भक्त मां की पूजा अर्चना कर रहे है , मां शीतला के मंदिर में भी मातारानी की पूजा अर्चना हो रही है,बहरहाल अभी के समय कुसमी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भक्त गण मां की भक्ति में डूबे हुए हैं साथ हि भक्त गण हर रोज मां के दरबार में भंडारे प्रसाद का भी वितरण कर रहे हैं ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply