अंबिकापुर@मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन

Share


अंबिकापुर,17 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)।‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण में अमृत कलश को सुसज्जित कर स्थापित किया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान की सामान्य जानकारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव कुमार द्वारा प्रदान की गई। संस्था के प्राचार्य डॉक्टर रिजवान उल्ला द्वारा महाविद्यालय उद्यान से थोड़ी सी मात्रा में मिट्टी लेकर कलश में डाल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अपने घरों से लाई गई मिट्टी एवं चावल को अमृत कलश में एकत्रित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉक्टर एसएन पांडे ने ‘अमृत कलश यात्रा’ के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांव और घरों से लाकर इस कलश में एकत्रित किए चावल, मिट्टी को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्वविद्यालय में एकत्रित किया जाएगा। तत्पश्चात इन अमृत कलशों को रायपुर भेजा जाएगा। रायपुर से यह अमृत कलश व्यवस्था एवं निर्देशानुसार दिल्ली के लिए प्रेषित किया जाएगा । जहां इसका उपयोग स्वतंत्रता सेनानियों ,सैनिकों की स्मृति में निर्मित हो रहे युद्ध स्मारक के पास अमृत उद्यान के निर्माण में किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य डॉक्टर रिजवान उल्ला द्वारा सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई गई । सभी ने मनसा वाचा कर्मणा देश के विकास में तत्पर रहने, दासता एवं औपनिवेशिक मानसिकता के व्यवहार से दूर रहने, देश के अनमोल विचार और विरासत पर गर्व करने, देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने का प्रयत्न करने एवं जागरूक नागरिक होने के नाते कर्तव्य पालन के साथ देश के विकास में हमेशा लगे रहने की शपथ ली।कलश यात्रा समाप्ति के पश्चात चावल संग्रहित एवं मिट्टी संग्रहित अमृत कलश प्राचार्य महोदय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ एस एन पांडेय को सौंपा गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शशि कला सनमानी के द्वारा महाविद्यालय शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट कर किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply