अंबिकापुर,17 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरगुजा पुलिस द्वारा जिले के सभी मोबाइल चेक पोस्टों पर अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सुरक्षा हेतु मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने कुल 8 लाख 72 हजार 400 रुपए समन शुल्क वसूले हैं।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आईजी अंकित गर्ग व एसपी सुनील शर्मा ने जिले के सभी मोबाइल चेक पोस्टों से गुजरने वाले वाहनों पर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद पुलिस ने चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू कर दी है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से 2218 प्रकरणों में कुल 8 लाख 72 हजार 400 रुपए समन शुल्क वाहन चालकों से वसूले हैं। एसपी ने आमनागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने व सुरक्षा जांच में सहयोग करने की अपील की है।
