अंबिकापुर,@देशी प्लेन शराब की तस्करी एवं स्कूटी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,16 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)।आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन में सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त संदेहियों पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 15 अक्टूबर को थाना कोतवाली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना मिला कि एक संदिग्ध व्यक्ति शंकरघाट खनिज नाका के पास स्कूटी में देशी प्लेन शराब रखकर ग्राहक की तलाश करने हेतु घूम रहा है। पुलिस टीम द्वारा संदेही की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम विद्याधर दास उफऱ् छोटू आत्मज पिता पन्ना उम्र 25 वर्ष साकिन असोला समलायापारा अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी के कजे मं रखे स्कूटी वाहन की तलाशी करने पर 71 पउवा कुल 12 लीटर 780 मिलीलीटर देशी प्लेन शराब जत किया गया एवं आरोपी से स्कूटी के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर जिला अस्पताल से उक्त स्कूटी को चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध एवं थाना मणीपुर मे वाहन चोरी के मामले मे पूर्व मे दर्ज प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक सरके खेस, छत्रपाल सिंह,महेश्वर सिंह, सतीश सिंह, आरक्षक इदरीश खान, जयदीप सिंह, शम्भू पैकरा, सुरेश गुप्ता, कुश सोनी शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply