मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था निर्माण कार्य
अंबिकापुर,16 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कई भावन जो वर्षों पुराने बने हुए हैं। जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। पीडल्यूडी द्वारा पूर्व में ही पुराना पैथोलैब, पुराना लेबर वार्ड सहित अन्य भावनों को डिस्मेंटल घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन व सीजीएमएसी द्वारा डिस्मेंटल घोषित किए गए भवनों को जीर्णोद्धार कराकर उपयोग में लाया जा रहा है। जिससे कभी भी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। डिस्मेंटल घोषित किए जा चुके पुराने लेबर वार्ड भवन पर सीजीएमएसी द्वारा जीर्णोद्धार कर नए भवन का रूप देने का कार्य चल रहा था। कार्य पिछले कई दिनों से कराया जा रहा था। चारों तरफ दीवारों का पुराने प्लास्टर उखाडक¸र नए प्लास्टर किया जाना था। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे तीन से चार कर्मचारी पुराने वारिंग को हटा रहे थे। तभी अचानक पूरी भवन का छत व दीवार भर-भराकर गिर गया। गनीमत थी की इस दौरान वहां पर और कोई माजूद नहीं था। मजदूरों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। डिस्मेंटल घोषित किए गए पुराने लेबर वार्ड की जगह पर आईसोलेशन वार्ड का निर्माण कराना था। पर सीजीएमएसी व अस्पताल प्रबंधन द्वारा जर्जर भवन को ही जीर्णोद्धार कराकर आईसोलेशन का निर्माण कराने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए कई दिनों से काम चल रहा था। पूरी भवन की दीवार का पुराने प्लास्टर हटा कर नए प्लास्टर किया जाना था।