Breaking News

मुंबई @डीआरआई ने 3 शहरों में छापेमारी कर जब्त किया 19 करोड़ का सोना

Share


बांग्लादेश से तस्करी कर खपाते थे भारत में


मुंबई ,15 अक्टूबर 2023 (ए)।
राजस्व खुफिया निदेशालयने देशभर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की और 11 लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे। डीआरआई के अनुसार सिंडिकेट से जुड़े ये आरोपी बांग्लादेश सीमा के माध्यम से भारत में सोने की तस्करी करते थे और इसे मुंबई, नागपुर (महाराष्ट में) वाराणसी (उत्तर प्रदेश) आदि में भेज देते थे।


नागपुर से जब्त किया गया 8.5 किलोग्राम सोना


एक खुफि या जानकारी के अनुसार, डीआरआई ने शुक्रवार और शनिवार को वाराणसी, नागपुर और मुंबई में एक समन्वित अभियान चलाकर सड़क और ट्रेनों से विदेशी मूल के सोने की तस्करी में शामिल सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। डीआरआई की नागपुर टीम ने शुक्रवार शाम नागपुर रेलवे स्टेशन पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों बंगाल के एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे। टीम ने दोनों के पास से 8.5 किलोग्राम विदेशी मार्का सोना बरामद किया।


हैंडब्रेक के नीचे छिपाकर रखा था सोना


वाराणसी में एजेंसी की टीम ने तीन घंटे तक कार का पीछा करते हुए दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों व्यक्तियों के पास से 18.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। रिकवर किया गया सोना गाड़ी के हैंडब्रेक के नीचे छुपाया गया था, जो कैविटी के फॉम में था।
उधर मुंबई की टीम शहर की सड़कों पर पांच आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। ये आरोपी 4.9 किलोग्राम सोना लेकर वाराणसी से ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। इस पूरे ऑपरेशन में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से पांच को मुंबई में, दो को वाराणसी में और चार को नागपुर में गिरफ्तार किया गया। ्र


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!