- कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित पहली सूची में बड़े नामों का ऐलान
- एक तिहाई उम्मीदवार घोषित
- पहली खेप में पूरा मंत्रिमंडल शामिल, प्रदेश अध्यक्ष भी उतरे मैदान में
रायपुर,15 अक्टूबर 2023 (ए)।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सत्तासीन कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। सीएम भूपेश बघेल को जहां पाटन से टिकट दिया गया है तो वहीं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को अंबिकापुर से टिकट मिला है। इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत को उनके गृहक्षेत्र सक्ति तथा विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम को केशकाल से टिकट मिली है।
आज नवरात्रि के पहले दिन जारी बहुप्रतीक्षित कांग्रेस सूची में उम्मीदवारों की लॉटरी लगी है। जिन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है उनमें-अमरजीत भगत-सीतापुर, उमेश पटेल-खरसिंया, जयसिंह अग्रवाल-कोरबा, डा. शिव कुमार डहरिया-आरंग, अनिल भेडिय़ा डौंडी-लोहारा, ताम्रध्वज साहू-दुर्ग ग्रामीण, रविन्द्र चौबे-साजा, गुरू रूद्र कुमार- नवागढ़, नीलकंठ चंद्रवंशी-पंडरिया, मोहम्मद अकबर-कवर्धा, यशोदा वर्मा-खैरागढ़, हर्षिता स्वामी बघेल-डोंगरगढ़, गिरीश देवांगन-राजनांदगांव, डालेश्वर साहू-डोंगरगांव, भोलाराम साहू-खुज्जी, इंद्रास मंडावी-मोहला-मानपुर, रूपसिंग पोटाई-अंतागढ़, सावित्री मंडावी-भानुप्रतापपुर, शंकर धु्रव-कांकेर, संतराम नेताम-केशकाल, मोहन लाल मरकाम-कोण्डागांव, चंदन कश्यप-नारायणपुर, लखेश्वर बघेल-बस्तर, दीपक बैज-चित्रकोट, छबिन्द्र महेंद्र कर्मा- दंतेवाड़ा, विक्रम मंडावी- बीजापुर, कवासी लखमा-कोंटा शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को होगी जारीःदीपक बैज
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों में प्रत्याशी घोषित करने का सिलसिला जारी है। वहीं कांग्रेस दूसरी बार छत्तीसगढ़ में जीत का परचम लहरा कर सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी है । बड़ी रणनीति के तहत कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को टिकट दी थी । जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में सफल रही। इस बार भी कांग्रेस टिकट वितरण के लिए बड़ी रणनीति बनाई है। जिसमें शत-प्रतिशत चुनाव जीत कर आने वाले नेताओं को टिकट देने का फैसला किया है। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची चारी हो चुकी है अब जल्द ही दूसरी सूची भी 18 या 20 अक्टूबर को जारी होगी। इसके लिए 17 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसके बाद सूची जारी करना हाईकमान के हाथ में है। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कही।
कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में पहली सूची में पहले चरण के साथ दूसरे चरण के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे. पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।
सात विधायकों की टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि सीईसी-हाई कमान ने निर्णय लिया है. और जो निर्णय लिया गया है, वह हम सबको स्वीकार है. नवागढ़ सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक का टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है. हाई कमान का निर्णय सबके लिए स्वीकार्य है, और कहीं नुकसान नहीं होगा. वहीं जगदलपुर सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए मंथन जारी है.
प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा चित्रकोट
चित्रकोट से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हाईकमान का निर्णय सर्वोपरी है. मैने पहले ही चित्रकोट की जनता से पहले ही कहा चुका हूं कि चाहे मुझे टिकट मिले या नहीं मिले. यहां से जिस कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट मिले, उसे ऐतिहासिक मतों से जिताना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरे पर बस्तर के पूरे 12 सीटों के अलावा बाकी क्षेत्र की भी जिम्मेदारी है. इसलिए नामांकन भरने के बाद मैं चित्रकोट विधानसभा में प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा. हमारे कार्यकर्ता और जनता चुनाव लड़कर, जीताकर देगी.
अच्छी-खासी होगी महिलाओं की भागीदारी
कांग्रेस की पहली सूची में महज चार महिला प्रत्याशियों को जगह दी गई है. ऐसे में महिलाओं की संख्या कम होने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि महिलाओं की संख्या कम नहीं होगी, दूसरी लिस्ट आने दीजिए. हमारी प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी कहा है कि महिलाओं की अच्छी भागीदारी होगी।