अंबिकापुर@600 नशीले टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक का इंतजार

Share


अंबिकापुर,15 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। नशे के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं आचार संहिता लगने के बाद एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर एएसपी पुपलेश कुमार, सीएसपी स्मृतिक राजनाला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाने व चौकी की पुलिस द्वारा कार्रवाई में तेजी लाई गई है। इसी कड़ी में रविवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकरघाट के पास 2 युवक नशे का कारोबार करने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों को पकडक¸र तलाशी ली तो उनके पास से 600 नग अवैध नशीले टेबलेट मिले, जिसे पुलिस ने जत कर लिया। जत टेबलेट की कीमत 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शहर के मायापुर चांदनी चौक निवासी राहुल सिंह पिता विनोद सिंह 29 वर्ष व चांदनी चौक शास्त्रीनगर निवासी सूरज सोनी पिता बसंत सोनी 24 वर्ष बताया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
कार्रवाई में कोतवाली टीआई राजेश सिंह, एसआई सुनीता भारद्वाज, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, आरक्षक सुशांत यादव, शिव राजवाड़े, मनीष सिंह, अतुल सिंह, जितेश साहू व सुयश पैकरा शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply