शक्ति की आराधना में नौ दिनों तक समूचा क्षेत्र रहेगा लीन
सूरजपुर,14 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र आज से प्रारंभ हो जाएगा,इसके लिए भव्य पंडाल दुर्गा पूजा समितियां द्वारा तैयार किया गया है जो अपने स्वरूप में आ गया है।नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे नौ दिनों तक शक्ति की आराधना में भक्तगण डूबे रहेंगे।शहर के भैयाथान रोड,मेन रोड,केतका रोड नवापारा में नवरात्र पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और भक्ति गीतों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण से समूचा शहर भक्तिमय वातावरण में लीन रहता है।नवरात्र पर्व की पूरी तैयारी दुर्गा पूजा समितियां द्वारा कर ली गई है कई जगह जगराता व डांडिया का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहते हैं शहर के अलावे गांवों में भी नवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी जगह दुर्गा पंडाल तैयार कर लिए गए हैं।मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की तैयारी की गई है। कुदरगढ़ में मां बागेश्वरी धाम व देवीपुर स्थित महामाया मंदिर में अपनी मनोकामना लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है भीड़ के मद्देनजर प्रशासन की ओर से व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी रहती है इन दोनों मंदिरों में ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए जाते हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …