Breaking News

लखनपुर,@नगर पंचायत लखनपुर आबादी क्षेत्र में घुसा 11 हाथियों का दल

Share

  • फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर पर दो हाथी को लगा करंट की झटके से वही गिरे फिर उठ खड़े होकर चलने लगे
  • वन विभाग पूरी तरह निष्कि्रय क्षेत्र वासियों में वन विभाग के प्रति जन आक्रोश का भाव बहुत बड़ी घटना होने से टली

लखनपुर,14 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। 11 हाथियों का दल लखनपुर नगर पंचायत आबादी क्षेत्र में दिन शनिवार को सुबह लगभग 5 से 6 बजे के मध्य गुस्सा जिससे आबादी क्षेत्र में आपाधापी चारों तरफ मच गई। नगर वासियों के द्वारा शोर मचाकर हाथियों के दल को भगाया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा आबादी क्षेत्र से बाहर करने का प्रयास किया गया । राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर को पार कर 11 हाथियों का दल नजदीकी जंगल में अभी भी डेरा जमाये हुआ है।
वहीं विगत एक माह से लगातार 11 जंगली हाथियों का दल राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर में लगातार बाधित करने का खबर चल रहा है यह 11 हाथियों का दल सूरजपुर जिले के प्रेम नगर होते हुए उदयपुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया इसके उपरांत उदयपुर विकासखंड के जजगा के आसपास गांव में लगातार स्वच्छंद विचरण कर रहा है। 11 हाथियों के दल के द्वारा पूर्व में एक ग्रामीणों को कुचलकर मारने की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं वहीं क्षेत्र में 11 हाथियों का दल क्षेत्र में आसपास ग्राम पंचायत तक सीमित था लेकिन 14अक्टूबर दिन शनिवार को तड़के सुबह लगभग 5 से 6 बजे के मध्य नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 , वॉर्ड 02, वॉर्ड क्रमांक 15 रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश किया जिसमें लगभग तीन हाथी के बच्चे भी देखे गए और वह फिल्टर प्लांट के पास लगे ट्रांसफार्मर विद्युत करंट के पास तीन शकों को करंट के झटके लगने से गिर गए और पुनः फिर से खड़े होकर चलने लगे इस पूरी घटना क्रम में वन विभाग का आधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह से नदारत रहे। कहीं भी सूचना या लोगों को सचेत करने की घटनाक्रम नहीं देखी गई जिससे क्षेत्र वासियों के द्वारा वन विभाग के प्रति जन आक्रोश की भाव बनी हुई है वन विभाग अपने दायित्व से काफी दूर दिख रही है कहीं भी जनधन की हानि भी होने की संभावना बनी रहती है वहीं 11 हाथियों के दल के द्वारा धान की लगी फसल सहित मक्का बाजरा को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है।
रियासी क्षेत्र में नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 -2 और 3 में काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जहां लोगों द्वारा शोर मचाकर हाथियों को किसी तरह से खदेड़ा गया। जब हाथियों का दल ग्राम गाड़ी पहुंचा तो घरों से निकलकर लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागे सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों से दूर रहने ग्रामीणों को सलाह दी। अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 को पार करते समय लगभग 15 मिनट तक आवागमन अवरुद्ध रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए। वही दुसरी ओर वन विभाग के अधिकारी लखनपुर मुख्यालय के बजाय संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में निवास रथ होने के कारण कोई भी वन आधिकारि कर्मचारी यहां उपस्थित नहीं हो पाया जिसके कारण आम नागरिक पूरी तरह से परेशान और हलकान रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply