अम्बिकापुर,@अजिरमा में साप्ताहिक बाजार NH43 रोड में लगने से राहगीरों को काफी दिक्कत

Share


अम्बिकापुर,14 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शहर से लगे शहर से लगे अजिरमा में साप्ताहिक बाजार हृ॥43रोड में लगने से एम्बुलेंस व राहगीरों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है पिछले बुधवार को एक ऐबूलेनश में मरीज़ को हास्पिटल ले जा रहा था लेकिन वह एम्बुलेंस सही समय पर हास्पिटल नही पहुंच पाया जिससे मरीज की मृत्यु हो गई। मैं कमल कांत सेन जनसेवक कई बार साप्ताहिक बजार के सुरक्षा के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर व मीडिया के मध्यम से अवगत कराया जाता है लेकिन उसके बाद भी साप्ताहिक बजार में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नही है यहां वर्षो से असुरक्षित तरीके से बजार लग रहा है वाहनों के लिये पार्किंग की यवशथा नही है ऐसे में लोग सड़क पर ही वाहन पार्क करते हैं साप्ताहिक बजार में भीड़ की नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है, और न ही पंचायत से कोई व्यवस्था रहता है बस बाजार का पैसा उसूली किया जाता है सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। लगातार भारी वाहनों का आवागमन लगातार रहता है सड़क पर लग रही बाजार से हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है सड़क पर बाजार की बजह से यहां घंटों जाम की स्थिति भी आए दिन निर्मित होती है मेरा पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि सुरक्षा के उपाय किए जाएं और वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था किया जाए। में लगने से एम्बुलेंस व राहगीरों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है पिछले बुधवार को एक एम्बुलेंस में मरीज़ को हास्पिटल ले जा रहा था लेकिन वह एम्बुलेंस सही समय पर हास्पिटल नही पहुंच पाया जिससे मरीज की मृत्यु हो गई। मैं कमल कांत सेन जनसेवक कई बार सप्ताहिक बजार के सुरक्षा के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर व मीडिया के मध्यम से अवगत कराया जाता है लेकिन उसके बाद भी साप्ताहिक बजार में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नही है यहां वर्षो से असुरक्षित तरीके से बजार लग रहा है वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था नहीं है ऐसे में लोग सड़क पर ही वाहन पार्क करते हैं साप्ताहिक बाजार में भीड़ की नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है ,और न ही पंचायत से कोई व्यवस्था रहता है बस बाजार का पैसा उसूली किया जाता है सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। लगातार भारी वाहनों का आवागमन लगातार रहता है सड़क पर लग रही बाजार से हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है सड़क पर बाजार की बजह से यहां घंटों जाम की स्थिति भी आए दिन निर्मित होती है मेरा पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि सुरक्षा के उपाय किए जाएं और वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था किया जाए।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply