अंबिकापुर,14 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ में ढाई करोड़ की आबादी वाले राज्य में कायस्थ समाज की पौने दो लाख की जनसंख्या है। बावजूद इसके कायस्थ समाज के द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। क्योंकि कायस्थ समाज को किसी भी पार्टी द्वारा प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया है. जिसको लेकर खास रोस देखा जा रहा है। दरअसल अंबिकापुर के चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि जिस तरह से कायस्थ समाज को कांग्रेस हो या भाजपा दोनों के द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। जहां कायस्थ समाज हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता दिखा रहा है। लेकिन अब तक किसी भी पार्टी ने कायस्थ समाज से विधानसभा प्रत्याशी नहीं उतरा है। जिससे नाराज कायस्थ समाज के लोगों द्वारा घर-घर जाकर चुनाव बहिष्कार करने के साथ ही नोटा में वोट दबाने की अपील करने की बात कही है। अब देखना होगा कि पौने दो लाख की आबादी वाले कायस्थ समाज का कितना असर दोनों पार्टियों पर पड़ता है। यह तो आने वाला वक्त बताएगा।
