अंबिकापुर,@छात्र-छात्राओं को बताया गया एस्ट्रोनॉट बनने के तौर तरीके

Share

अंबिकापुर,14 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शहर के मल्टीपरपज स्कूल में आज शनिवार को अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत एक संस्था द्वारा एस्ट्रोनॉट बनने के तौर तरीकों के बारे में छात्र- छात्राओं को बताया गया। जिससे कि सरगुजा के बच्चे भी अपनी सहभागिता अंतरिक्ष में दिखा सके। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति बता रही है कि अंतरिक्ष को लेकर उनमें कितना जिज्ञासा है। दरसअल इग्निटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंडस फाउंडेशन संस्था द्वारा छाीसगढ़ में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत स्कूल के बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बताने के साथ ही एस्ट्रोनॉट बनने के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखकर पढ़ाई की जा सकती है विषय पर बताया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा वश कई सवाल भी किये। इन सभी बातों को अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया गया । इग्नाइटिंग ड्रीम ऑफ यंग माइंडस फाउंडेशन संस्था के प्रेसिडेंट रत्नेश मिश्रा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि रॉकेट बनाने से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंचाने की प्रक्रिया से बच्चों को अवगत कराया जाए। इधर स्कूल के छात्र- छात्राओं ने भी बखूबी अंतरिक्ष में सैटेलाइट और रॉकेट के बारे में समझा और अपनी जिज्ञासा को जागते हुए एस्ट्रोनॉट बनने की इच्छा भी जाहिर करते हुए नजर आए।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply