अंबिकापुर@आज से शारदीय नवरात्र…मंदिरों में प्रज्ज्वलित होंगे मनोकामना ज्योति कलश

Share


अंबिकापुर,14 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शारदीय नवरात्रि पर देवी मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से शुरू है। महामाया मंदिर में मां के श्रृंगार के बाद भक्त दर्शन करना शुरू कर देंगे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा राजपुरोहित द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ की जाएगी। नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ऩे के मद्देनजर मंदिर समिति द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाए जाएंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी सहित अन्य पुरोहितों द्वारा सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। महामाया मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस वर्ष पूरे 9 दिनों की नवरात्रि है। मां महामाया मंदिर के साथ शहर के गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ, गायत्री मंदिर, कुदरगढ़ मंदिर, लुचकी घाट स्थित काली मंदिर, केनापारा मंदिर, पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर, संत हरकेवाल दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में भी लगभग चार हजार से अधिक ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। अंबिकापुर स्थित मां महामाया देवी व समलेश्वरी देवी की हर वर्ष परंपरानुरूप शारदीय नवरात्र मूर्ति का जलाभिषेक कराया जाता है। अभिषेक से मूर्ति पूर्णता को प्राप्त हो जाती है और खंडित होने का दोष समाप्त हो जाता है। वहीं पुरातन परंपरा के अनुसार शारदीय नवरात्रि पर सरगुजा महाराज महामाया मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि जागृत शक्तिपीठ के रूप में मां महामाया सरगुजा राजपरिवार की अंगरक्षिका के रूप में पूज्य हैं।
शारदीय नवरात्रि के आरंभ होने के साथ शुभ कार्य भी आरंभ हो जाएंगे। पूरे पखवाड़े भर पितृपक्ष के कारण शुभ व मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ था। मां जगदंबा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शहर में जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं। नवरात्र के पहले दिन से देवी पंडालों में मां दुर्गा की पूजा शुरू हो जाएगी। दुर्गा पूजा की धूम दिखाई पड़ रही है। पूजा समिति के सदस्य रैली की शक्ल में मां दुर्गा की प्रतिमाएं लेने पहुंचे और लाकर पूजा पंडाल में स्थापित किया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply