रायपुर,13 अक्टूबर 2023 (ए)।अआईएएस अवनीश शरण को बिलासपुर और कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ कलेक्टर बनाने का आदेश राजभवन से जारी हो गया है।बिलासपुर और रायगढ़ जिले में नए कलेक्टर की नियुक्ति की गई है. आईएएस अवनीश शरण को बिलासपुर और आईएएस कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों अफसरों की पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है।
