Breaking News

रायपुर@रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास होंगे कांग्रेस प्रत्याशी !

Share


अजेय माने जाने वाले बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ दूदाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास कांग्रेस की पसंद


रायपुर,13 अक्टूबर2023 (ए)।
रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी का अभेद्य गढ़ है। इस बार 2023 के विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी रामसुंदर दास का नाम तेजी से चला है।
पहले प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर और सन्नी अग्रवाल के नामों की चर्चा भी थी। लेकिन अचानक ही महंत रामसुंदर दास सबसे आगे हैं।
हालांकि कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम फाइनल हो चूका है। लेकिन नामों का एलान अब तक नहीं किया गया है। इसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी ने बृजमोहन को प्रत्याशी घोषित किया है। लोगों में अब कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम जानने की जिज्ञासा है।राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों में नामों का एलान 14 की रात या फिर 15 अक्टूबर तक होगा। इसी तरह रायपुर उत्तर से कांग्रेस के तीन बार के विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ साथ डॉक्टर राकेश गुप्ता का नाम आगे चलने की खबर है।
çफ़लहाल रायपुर की चारों विधानसभा से कांग्रेस द्वारा तय प्रत्याशियों के नाम चौंकाने वाले होंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी का इंतज़ार हैं और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन ने चुनावी हुंकार भर दिए हैं।
दक्षिण विधानसभा का महिला सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मातृ शक्ति वंदन महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया।
बृजमोहन अग्रवाल जी ने आगे कहा कि आज से 5 साल पहले जब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो लोग बाहर से आते थे तो यहां के विकास कार्यों को देखकर सबको बताते थे । परंतु जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने हैं तब से विकास कार्य रुक से गए हैं।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply