कोरबा,13 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिले के तिलक भवन में प्रेस वार्ता के दौरान आजाद जनता पार्टी ने कोरबा विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर श्री अमनदीप सिंह गिल के नाम पर लगाया मुहर । प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री उज्जवल दीवान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सोनू दीप ने प्रेसवार्ता में कहा की छाीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा से ही छाीसगढ़ राज्य को सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है । यहां बड़ी बड़ी फैक्टि्रयां और कंपनियां होने के बावजूद कोरबा की जनता पिछड़ी हुई है । कोरबा को जिले का दर्जा के साथ छाीसगढ़ राज्य बनने के उपरांत आज तक कोरबा के जितने भी विधायक और सांसद हुए हैं उन्होंने सिर्फ अपना व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध किया है । कोरबा की जनता के उत्थान के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया साथ ही कोरबा को भ्रष्टाचार कमीशनखोरी भूमाफिया और अपराध का गढ़ बना दिया गया है द्य यहां आम जनता सुरक्षित नही है और यहां की शहरी एवं ग्रामीण व्यवस्थाओं को लेकर यहां की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और अब बदलाव चाह रही है। यहीं कारण है के कोरबा जिले के सारे वोटर नाराज चल रहे हैं और बदलाव चाहते हैं । इसलिए आजाद जनता पार्टी के द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी, विचारक एवं शिक्षाविद श्री अमनदीप सिंह गिल को कोरबा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है, ताकि योग्य व्यक्ति के आने से कोरबा का विकास करवाया जा सकेगा साथ ही पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि जल्द ही कोरबा जिले के अन्य विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …