अंबिकापुर, 13 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। श्री अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें काफी संख्या में समाज के महिला-पुरूषों की भागीदारी देखने को मिल रही है। सभा के अध्यक्ष संजय मिाल की रूचि व अग्रवाल युवा मंच के साथियों के प्रयास से चल रहे आयोजन के क्रम में अग्रवाल महिला सभा द्वारा भी अति आकर्षक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रिले रेस में महिला सभा के कार्यकारिणी सदस्यों की कुर्सी रेस, पुरुष वर्ग के कार्यकारिणी की कुर्सी रेस एवं संध्या पहर में फैमिली गेम अनवरत 4 घंटे चला। प्रभारियों ने एक ही खेल के अंदर कई खेलों का समावेश करके रखा था।
इसी तारतम्य में महिला अग्रवाल सभा के गठन से अब तक 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें महिला कार्यकारिणी संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों को अध्यक्ष श्री अग्रवाल सभा के द्वारा स्वेच्छा से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। श्री अग्रवाल सभा ने अग्रसेन जयंती महोत्सव, 15 अक्टूबर रविवार को प्रात: पांच बजे से निकलने वाली प्रभात फेरी में अग्रवाल समाज के सभी वर्ग से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है। दोपहर तीन बजे निकलने वाली शोभायात्रा में भी प्रत्येक अग्रवाल परिवारों की उपस्थिति का आग्रह किया गया है। व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों को 15 अक्टूबर को सामूहिक रूप से बंद रखें। बता दें कि होटल मयूरा के प्रांगण में महामाया ट्रेडर्स के संचालक हेमंत गर्ग एवं विनोद हार्डवेयर के विनोद अग्रवाल व अग्रवाल समाज की ओर से श्री अग्रसेन जयंती के मौके पर प्रतिदिन स्वल्पाहार व भोज की व्यवस्था की जा रही है। इसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
