रायपुर@पैनल में 6 आईएएस और एसपी की जगह 9 नामों में अधिकांश कमांडेंट,आजकल में पोस्टिंग

Share

रायपुर,12 अक्टूबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान होने के बाद आचार संहिता प्रभावी है। आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है। इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए 6 आईएएस और 9 अफसरों के नामों का पैनल बनाकर आयोग को भेज दिया गया है।भेजा गया आईएएस-आईपीएस के नामों का पेनल, कल चुनाव आयोग द्वारा हटाए गए एसपी-कलेक्टर्स के स्थान पर नई नियुक्ति होगी। 10 आईएएस पहले से चार राज्यों में पर्यवेक्षक बनाए जा चुके हैं। सभी कलेक्टर रैंक के ही आईएएस हैं।हटाए गए एसपी के लिए 9 नामों के पैनल में ज्यादातर गृह विभाग को बटालियन के सेनानियों पर निर्भर होना पड़ा है। इसलिए भेजे गए वैकल्पिक नामों के पैनल में अधिकांश कमांडेंट हैं। बता दें कि आयोग एक पद के लिए तीन नामों का पैनल मांगता है। हालांकि चुनाव आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है। इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए छह आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं।इनमें 2008 बैच से लेकर 2012 बैच के आईएएस अफसरों के नाम बताए गए हैं।आयोग को राज्य में 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले नियुक्त करना होगा। क्योंकि पहले जिन 20 सीटों पर चुनाव के लिए 13 से नामांकन शुरू होना है, उनमें राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को आयोग ने हटाया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply