Breaking News

रायपुर@कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

Share


15 तारीख को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट


रायपुर,12 अक्टूबर 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी।
मुख्यमंत्री ने बीजेपी के पुराने चेहरों को टिकट मिलने पर कहा कि सारे लोग डरे हुए हैं। साइंस कॉलेज का हॉल भरा नहीं। बीजेपी के सारे बड़े नेता छत्तीसगढ़ को लूटे, इसलिए सबने हाथ खींच लिया था। अमित शाह परिवर्तन यात्रा में आए नहीं।
इस दबाव के चलते सारे लोगों को टिकट मिल गई। सीएम ने कहा कि, बीजेपी कहती है कि वह कैडर आधारित पार्टी है। वे कैडर का सिर्फ दुरुपयोग करते हैं। अगर उन्होंने अपने कैडर की बात सुनी होती तो 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद उन्हें 15 सीटें नहीं मिलतीं।


सीएम भूपेश ने ली चुटकी,कही ये बात


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी के घर चोरी का जिक्र करते हुए पत्रकारों से चर्चा में बताया कि अच्छी-खासी रकम की चोरी हुई है, लेकिन चोरी होने की जानकारी नहीं दे रहे हैं। न ही अधिकारी इस बारे में कोई रिपोर्ट लिखा रहे हैं। सीएम ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि रिपोर्ट तो लिखानी ही पड़ेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में छत्तीसगढ़ में भाजपा के टिकट वितरण को लेकर कहा कि यहां केवल और केवल रमन सिंह का चला है। रमन सिंह का मतलब है, यहां के सब खदान को सौंपना, इसलिए बहुत होशियारी से अमन सिंह को अडानी जी ने अपने पास रखा है। रमन सिंह को सामने किया है, इसका मतलब है यहां फिर से चिटफ़ंड कंपनी आएगी, अभिषेक सिंह और सारे लोग लगेंगे, उसके बाद उतराखंड में एक और रिसार्ट खुलेगा। बीजेपी के पुराने चेहरों को टिकट मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सारे लोग डरे हुए हैं। साइंस कॉलेज का हॉल भरा नहीं। बीजेपी के सारे बड़े नेता छत्तीसगढ़ को लूटे, इसलिए सबने हाथ खींच लिया था। अमित शाह परिवर्तन यात्रा में आए नहीं। इस दबाव के चलते सारे लोगों को टिकट मिल गई। स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी के भावुक होने और कई लोगों के टिकट कटने से नाराज़ नेताओं के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा कहती है कॉडर बेस पार्टी है, और कॉडर का दुरुपयोग करते हैं।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply