-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,12 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। बैंक के शाखा प्रबंधक को बैंक प्रबंधन ने चर्चा शाखा में अटैच कर रखा है जिससे खड़गवां जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में दूर दराज से आए किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिन दिन भर भूखे प्यासे लाइन में खड़े अपनी पारी आने का इंतजार करते देखा जा सकता है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा महज दो महिला कर्मचारियों के सहारे संचालित हो रहा है। शाखा प्रबंधक के नहीं रहने से नये खाता खोलने सहित राजीव गांधी किसान न्यास योजना के तहत मिलने वाला धान बोनस राशि निकालने में किसानों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र के किसान फसल कटाई एवं त्योहार के कारण प्रत्येक दिन पैसे निकासी के लिए आते हैं। जिससे किसानों की भीड़ लगी रहती है। ग्राम पंचायत बैमा टेडमा गंगापुर सागरपुर बड़े कलुआ से आये किसानों ने बताया कि पहले पदस्थ ३शाखा प्रबंधक के समय किसानों को लम्बी लाइन में खड़े होकर अपनी परी आने का इंतजार नहीं करना पड़ता था पूर्व पदस्थ शाखा प्रबंधक के द्वारा ज्यादा किसानों की भीड़ को देखकर शाखा प्रबंधक स्वयं काउंटर लगाकर लेन देन करते हुए शाखा के कैशियर का पूरा सहयोग कर किसानों को परेशान होने नहीं दिया जाता था। और दो कैश काउंटर से किसानों का भुगतान भी हो जाता था। जिससे दूर दराज से आए किसानों को आने जाने के साधन उपलब्ध हो जाता था और वो समय से अपने घर पहुंच जाते थे। आज समय है कि किसानों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा के चक्कर काटने पड रहे हैं। क्षेत्र के किसानों ने जिला कलेक्टर व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रबंधन से मांग की है पूर्व शाखा प्रबंधक को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा खड़गवां में पुनः पदस्थ किया जाए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …