अम्बिकापुर,12 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने संस्था के प्राचार्य डॉक्टर रिजवान उल्ला के मार्गदर्शन में स्वीप सरगुजा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर रैली निकाल कर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया। अंबेडकर चौक पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा मतदान करने हेतु जन सामान्य को प्रेरित किया गया। जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है,मतदाता सूची में जिनका नाम है, उन्हें स्वतंत्र होकर अपनी इच्छा अनुसार अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए। कार्यक्रम के मध्य में स्वीप नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता जी उपस्थित हुए।उन्होंने छात्र-छात्राओं को को प्रेरित कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने कहा । उन्होंने महाविद्यालय द्वारा गत सप्ताह गांधी स्टेडियम के सामने आयोजित किए गए मतदान जागरूकता नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की । इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर शशिकला सनमानी एवं प्रोफेसर राजीव कुमार , महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी डॉ संजीव लकड़ा , संदीप कुशवाह, डॉ माधवेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्वीप सरगुजा की ओर से प्रीति तिवारी, ,कमलेश वर्मा, रजनीश मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।
