बैकुण्ठपुर@क्या अंबिका दीदी पर भारी यवत चाचा?

Share

  • सोशल मीडिया पर अचानक अंबिका दीदी जिंदाबाद का अभियान हुआ शुरू का क्या टिकट कटने का है डर?
  • अंबिका दीदी जिंदाबाद के नारे के बाद सामने आया पटना 84 करे पुकार यवत चाचा अबकी बार।
  • सोशल मीडिया वार हुआ शुरू,दीदी से ज्यादा चाचा समर्थक के पोस्ट को मिला लाइक व कमेंट।
  • बैकुंठपुर विधायक समर्थकों ने सोशल मिडिया पर लिखा विधायक जिंदाबाद,वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समर्थकों ने भी लिखा उनको लेकर जिंदाबाद।

बैकुण्ठपुर 11 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर में आचार संहिता लगते ही सत्ताधारी दल की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है वहीं अब अलग अलग नेताओं के समर्थक अलग अलग अपने नेताओं को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं और उनके लिए जिंदाबाद के नारे लिख रहे हैं। माना भी जाता है की किसी भी चुनाव में आंतरिक विरोध सहित अंतर्कलह का समाना हमेशा सत्ताधारी दल को ही करना पड़ता है और वही बैकुंठपुर विधानसभा में देखने को भी मिल रहा है जहां एक से अधिक या कहें अधिकांश बड़े कांग्रेसी नेता खुद को विधायक बनना देखना चाहते हैं और उसके लिए वह जोर आजमाइश भी कर रहे हैं। कांग्रेस ने बैकुंठपुर विधानसभा सीट पिछले चुनाव में दो बार की विधानसभा चुनावों में हार के बाद पुनः हासिल की थी और पिछली बार जिस भाजपा नेता को कांग्रेस की वर्तमान विधायक ने हराया था उनका जनाधार काफी बड़ा जनाधार आज भी है ऐसा माना जाता है और सत्ताधारी दल भी साथ ही विधायक समर्थक भी यह मन ही मन मना रहे थे की जो कुछ भी हो भाजपा से कोई नया चेहरा ही हो तभी यह चुनाव आसान होगा और पिछले प्रत्याशी के मैदान में होने से कांग्रेस को दिक्कत तय है।
वहीं जैसे ही भाजपा ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों ने नाम का एलान किया और देखा गया की बैकुंठपुर विधानसभा से पूर्व भाजपा प्रत्याशी को ही टिकट मिल गया वैसे ही विधायक वर्तमान समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आए और वर्तमान विधायक के लिए जिंदाबाद के नारे उन्होंने लिखना शुरू कर दिया ।इसी क्रम में सत्ताधारी दल के ही एक नेता जो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं उनके भी समर्थक सोशल मीडिया में कूदते नजर आए और उन्होंने यह लिखकर खलबली मचा दी सत्ताधारी दल खेमे में विधायक खेमे में की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं। वैसे जैसे ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समर्थक सोशल मीडिया में ताल ठोकने भिड़े वैसे ही विधायक समर्थक भी खुद को पीछे नहीं रख सके और सोशल मिडिया पर दीदी जिंदाबाद सहित चाचा जिंदाबाद नजर आने लगा।
सोशल मिडिया पोस्ट पर बात यदि कमेंट्स की हो तो चाचा दीदी पर भारी नजर आए
सोशल मिडिया पोस्ट पर बात यदि कमेंट्स की हो तो चाचा दीदी पर भारी नजर आए और उन्हे ज्यादा लाइक कमेंट मिल सके वहीं वर्तमान विधायक जिन्हे समर्थक दीदी कहकर संबोधित करते हैं वह पिछड़ती नजर आईं।वैसे सोशल मिडिया पर जारी जिंदाबाद अभियान सत्ताधारी दल के नेताओं के लिए जारी अभियान था जिसमे एक तरफ वर्तमान विधायक समर्थक थे तो दूसरी तरफ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समर्थक दोनो ही तरफ से समर्थक देर रात तक सोशल मिडिया पर सक्रिय नजर आए। वैसे सोशल मिडिया पर जारी जिंदाबाद अभियान के संदर्भ में एक बात और समझ में आई वह बात यह थी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम सामने रखने वाले उनके समर्थक पटना चौरासी क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार चाहते हैं सत्ताधारी दल से और यदि सत्ताधारी दल पटना चौरासी क्षेत्र से प्रत्याशी नहीं घोषित करता है तो क्षेत्र से निर्दलीय कोई चुनाव लड़ेगा वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हो सकते हैं यह उनकी तरफ से सत्ताधारी दल को चेतावनी है।
पटना चौरासी नाम से एक संगठन बनाया गया है
वैसे बता दें की पटना चौरासी नाम से एक संगठन बनाया गया है जिसका गठन ही क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित हो इसको लेकर किया गया है वह दोनो ही दलों से इसकी मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया जो पटना चौरासी क्षेत्र से नहीं है उसके बाद अब सत्ताधारी दल पर यह संगठन दबाव बना रहा है और माना जा रहा है की यहां भी असफलता यदि मिली तो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को आगे कर क्षेत्र से एक प्रत्याशी यह संगठन उतरेगा जो क्षेत्र से समर्थित होगा और क्षेत्र उसे समर्थन देगा इस अभियान में भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समर्थक सक्रिय हो गए हैं उन्होंने अभियान के तहत लोगों से पटना चौरासी क्षेत्र के संपर्क भी प्रारंभ कर दिया है और वह राय जुटा रहे हैं समर्थन मांग रहे हैं। वहीं यदि उन्हे क्षेत्र से समर्थन बेहतर लगा तो वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को चुनाव में प्रत्याशी बनायेंगे यह तय माना जा रहा है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply