कोरबा,@हाथियों के कहर से छह परिवार हुए बेघर

Share


कोरबा,11 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है । संबंधित विभाग द्वारा कई ठोस कदम उठाए तो गए पर अब तक नतीजा कुछ नही निकला जिसके कारण जिले के दूर अंचल वाले क्षेत्रों में हाथियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है जिसके कारण गांव में बसे लोगों के मन में हाथियों को लेकर डर देखा जा सकता है । बीते दिन जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र के पसान रेंज में पड़ोसी जी.पी.एम जिले के मरवाही परिक्षेत्र से अचानक आ धमके हाथियों ने आधी रात को रेंज के पलामू (कुम्हरी दर्री) गांव में भारी तबाही मचाते हुए आधे दर्जन ग्रामीणों के मकान को ध्वस्त कर दिया। वहीं एक ग्रामीण के बाड़ी में पहुंच वहां लगे मकई की फसल को भी रौंद दिया। इस दौरान ग्रामीण हाथियों के डर से अपने-अपने घरों में दुबके रहे। हाथियों के उत्पात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। इससे पहले हाथियों ने बलबहरा व तरईमार में उत्पात मचाते हुए फसलों को तहस-नहस कर दिया था। जानकारी के अनुसार वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में 47 हाथी पहले से मौजूद हैं और लगातार उत्पात मचा रहे हैं जिससे वन अमले के साथ-साथ क्षेत्रवासी परेशान हैं। मरवाही से पहुंचे हाथियों के उत्पात मचाए जाने से उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि केंदई व एतमानगर रेंज में अलग-अलग झुंडों में घूम रहे हाथी अब एक साथ एकत्रित हो गए हैं और केंदई रेंज के कापा नवापारा-कोयलारगडरा जंगल में डेरा डाल दिए हैं। जिससे हाथियों की निगरानी में आसानी हो रही है। मरवाही रेंज से आ धमके हाथियों ने पलामू गांव में जिन ग्रामीणों के मकान को निशाना बनाया उनके नाम क्रमश: सितंबर सिंह पिता गंगा सिंह, दुर्गावती पति सुखनंदन, शिवनारायण, राजू सिंह पिता शिवनारायण्, अमर सिंह पिता रामधन व रामप्रसाद बताए गए है। इन लोगों ने परिवार समेत भागकर जान बचाई। जबकि इंदरसाय के बाड़ी में पहुंचकर हाथियों ने वहां लगे फसल को तहस-नहस कर दिया। इधर कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में भी हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने का सिलसिला जारी है। यहां के कलमीटिकरा गांव में 25 तथा 03 हाथी कुदमुरा बिट के धवन नाला जंगल में घूम रहे हैं। हाथियों ने दोनों ही स्थानों में ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया है। संबंधित वन अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन करने में जुट गया है। बता दे के लगभग दो दशक से कोरबा जिले के दो वन मंडल में हाथी उत्पात की समस्या कायम है। समस्या के समाधान के लिए सरकार के द्वारा अनेक विशेषज्ञों की सेवाएं के साथ साथ लंबे समय तक जन जागरण कराए जाने और तमाम तरह की कोशिशों के बावजूद अब तक हाथी उन्मूलन को लेकर कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है। अब वन विभाग के द्वारा संबंधित क्षेत्र के लोगों को यही सलाह दी जा रही है कि वह अनावश्यक उन इलाकों में जाने से बच्चे जहां पर हाथियों की उपस्थिति है। ऐसी स्थिति में लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वे अब अपना काम करने के लिए कौन से क्षेत्र का सहारा लें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply