हैदराबाद@3.35 करोड़ रुपए की राशि जब्त

Share


हैदराबाद,11अक्टूबर 2023 (ए)।
तेलंगाना में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले हैदराबाद में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3.35 करोड़ रुपए की हवाला राशि जब्त की। आरोपी नगदी को किआ कार में ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चिम्पिरेड्डी हनुमंत रेड्डी, बच्चाला प्रभाकर, मंडला श्रीरामुलु रेड्डी और मंडला उदय कुमार रेड्डी के रूप में की गई है। सभी हैदराबाद या पड़ोसी रंगारेड्डी जिले के निवासी हैं।कमिश्नर टास्क फोर्स नॉर्थ जोन के अधिकारी बंजारा हिल्स पुलिस के साथ बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन की सीमा में रोड नंबर 3 पर स्थित टीवी-9 सिग्नल जंक्शन पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी यह जब्ती की गई।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply