Breaking News

अंबिकापुर,@अग्रसेन जयंती महोत्सव में हो रहे विविध आयोजनों में उमड़ रहा जनसैलाब

Share


प्रबुद्धों एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी मातृ शक्तियों का किया जा रहा सम्मान

अंबिकापुर,11 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। अग्रसेन जयंती महोत्सव के दस दिवसीय कार्यक्रमों में रोजाना हजारों की संख्या में महिला-पुरूष व बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर के अध्यक्ष संजय मिाल, मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में शहर के अग्रवाल समाज के लोग सपरिवार सुबह से शाम तक समय दे रहे हैं। अग्रसेन भवन एवं होटल मयूरा के डोम में हजारों की संख्या में उपस्थित लोग आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं।
श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मिाल ने बताया कि अग्रसेन भवन की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस वर्ष जयंती महोत्सव के आयोजनों को विभाजित किया गया है। होटल मयूरा के संचालक अभिषेक गर्ग विक्की ने होटल प्रांगण व डोम को अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों के लिए नि:शुल्क प्रदान किया है। अग्रसेन जयंती पर हो रहे रोजाना के कार्यक्रमों में समाज के वरिष्ठ नागरिक जो 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हैं, उनकी उपस्थिति आनंदमय जीवन का संदेश दे रही है। वे आने वाली पीढि़यों के बीच अपने जीवन का अनुभव बांट रहे हैं। श्री अग्रवाल सभा के द्वारा समाज के अग्र शिरोमणी प्रबुद्धों एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी मातृ शक्तियों का साल और श्रीफल से सम्मान किया जा रहा है।
श्री अग्रवाल सभा के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया आगामी 19 अक्टूबर 2023 को अध्यक्ष संजय मिाल के द्वारा गरबा नाइट्स का वृहद आयोजन शहर के होटल पर्पल ऑर्किड में किया है। उन्होंने अंबिकापुर के सभी अग्रवाल परिवारों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की है। इससे समस्त अग्रजनों में हर्ष व्याप्त है। अध्यक्ष संजय मिाल ने अग्रवाल समाज के सभी परिवार के सदस्यों का आईडी बनाने का निर्णय लिया है। इसमें सभी परिवार के बच्चों से लेकर हर उम्र के सदस्यों की जानकारी समावेशित की जाएगी।
इन कार्यक्रमों का
किया गया आयोजन
श्री अग्रसेन जयंती के परिप्रेक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को हमारी संस्कृति हमारी धरोहर कार्यक्रम का परिणाम घोषित किया गया। इसमें जूनियर में प्रथम श्रेया अग्रवाल पिता श्रवण अग्रवाल, द्वितीय आस्था अग्रवाल पिता गोविंद अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल रहे। सीनियर में प्रथम रितु गोयल पति अमित गोयल, द्वितीय सीमा अग्रवाल पति विकास अग्रवाल, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम संगीता अग्रवाल पति अमित अग्रवाल, द्वितीय रेनू गोयल पति सौरभ गोयल रहीं।


Share

Check Also

कोरबा@जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। …

Leave a Reply