अंबिकापुर,11 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर ठगों ने ग्राम सोनतरई निवासी एक व्यक्ति से 2 लाख 60 हजार 300 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
हिरल मिंज सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतरई का रहने वाला है। वह पूर्व में पॉलिसी कराया था। जिसका किश्त काफी दिनों से नहीं पटा रहा था। 9 जून को आईआरडीए का फण्ड मैनेजर बताते हुए अज्ञात व्यक्ति ने हिरल के मोबाइल पर फोन किया और बताया कि बंद पॉलिसी की बची हुई राशि वापस हो जाएगी। इसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज लगेंगे। प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर इससे 2 लाख 60 हजार 300 रुपए ट्रांजेक्शन करवा लिया गया। रुपए देने के बाद भी जब पॉलिसी की राशि वापस नहीं हुई तो वह मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराया था। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने दिल्ली जाकर आरोपी सागर पिता किरण पाल सिंह उम्र 20 वर्ष व पवन कुमार पिता लालजी उम्र 21 वर्ष निवासी कल्याणपुरी नई दिल्ली को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, अशोक यादव शामिल रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …