Breaking News

अंबिकापुर@अनोखी सोच के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख तालाबों की सफाई का लिया है संकल्प

Share


अंबिकापुर,10 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। अनोखी सोच समाज सेवी संस्था ने केंद्रीय जेल के समीप स्थित तालाब की सफाई करने के बाद इसी तरह अन्य तालाबों की सफाई करने का संकल्प लिया है। इसी तारतम्य में मंगलवार को स्वयं सेवकों ने कन्या-परिसर रोड पर स्थित बिशुनपुर तालाब की सफाई की। तालाबों में बेतरतीब तरीके से भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को विसर्जित किया गया था। इस दौरान भगवान श्री गणेश की मूर्तियों के अवशेषों को बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित किया गया। आगामी दिनों में दुर्गा-पूजा एवं छठ पर्व को देखते हुए क्रमवार अन्य तालाबों की सफाई का भी संकल्प लिया गया है। इस कार्य में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, पंकज चौधरी, अभय साहू, भुनेश्वर लालजी, संजू चटर्जी, अनिल तिवारी, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू, बनाफर केरकेट्टा, सावन केरकेट्टा, अनिल दास, मोनू कुजूर, सौरभ दास, संदीप दास, अंकित केरकेट्टा, राकेश मुंडा, प्रिंस सिंह, भोला सोनी, राजा बाबू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply