कोरबा,@ओल्ड इस गोल्ड के तर्ज पर भाजपा की दूसरी लिस्ट में एक बार फिर पुराने चेहरे को मिली जगह

Share


रामपुर से ननकीराम,पाली तानाखार से रामदयाल उइके व कटघोरा से प्रेमचंद पटेल को मिली टिकट

कोरबा,09 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में भाजपा ने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी से आगे निकल गई। जहां करीब एक माह पूर्व प्रत्याशियों को पहली लिस्ट जारी की गई थी जिसमें कोरबा विधानसभा से लखनलाल देवांगन को टिकट मिला है। वहीं निर्वाचन आयोग के चुनाव घोषणा के साथ ही भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी।जिसमें 64 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को टिकट मिला है। अब भाजपा ने प्रदेश के 90 सीटों में से कुल 85 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक किसी भी सीट से प्रत्याशी का नाम जारी नहीं कर सकी है। प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होने से पूर्व कुछ सीटों में यह कयास लगाया जा रहा था के इस बार नए चेहरों को टिकट दिया जायेगा पर भाजपा ने ओल्ड इस गोल्ड की तर्ज पर एक बार फिर पुराने चेहरों पर दांव लगाया है ।खास बात यह है कि लखनलाल देवांगन को कोरबा विधानसभा से टिकट मिलने पर शहर के भाजपा नेता कटघोरा से उम्मीद लगा बैठे थे। कुछ पाली तानाखार में भी जगह तलाश रहे थे। रामपुर से भी भाजपा के दिग्गज जनप्रतिनिधि ननकीराम को हटाकर नए को मौका देने का भी चक्रव्यूह तैयार किया गया था। वहीं सोशल मीडिया में शहर के कई बड़े नेता दावा ठोकते हुए प्रत्याशी के तौर पर आगे चल रहे थे, लेकिन लिस्ट जारी होते ही वे दौड़ से बाहर हो गए। आगे देखना है कि ऐसे नेता चुनाव में क्या कदम उठाते हैं, वे ‘हम साथ-साथ है’ या ‘हम आपके हैं कौन’ का राग अलापेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply