अंबिकापुर,09 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के आव्हान पर अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में पूरे राष्ट्र में 1 से 15 अक्टूबर तक विशाल रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कर एक लाख ग्यारह हजार यूनिट्स रक्तदान हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सरगुजा इकाई एवम अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा सभा के द्वारा अंबिकापुर अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में अग्र बंधुओं ने रक्तदान करते हुए 60 यूनिट लड का डोनेशन किया, जिसमें सम्मेलन के जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने लड देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में लखनपुर में अग्रवाल सभा अध्यक्ष हरविंद अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष सचिन बंसल उपाध्यक्ष राजेस गर्ग सचिव सौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष राहुल गोयल एवम साथी की अगुवाई में 19 यूनिट लड अग्र बंधुओं रक्तदान किया, जिस हेतु सभी को बहुत बहुत बधाई दी गई। सीतापुर अग्रसेन भवन में अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल,सचिव अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष पीतांबर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनूप गोयल,महिला मंडल अध्यक्ष ममता जिंदल, सचिव नीति जिंदल, नवयुवक समिति अध्यक्ष महिम गर्ग, सचिव अक्षत बंसल की निर्देशन में 22 यूनिट लड देकर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार अग्रवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष , संजय मिाल अध्यक्ष श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर ,सचिव संजय अग्रवाल उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल युवा अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, सचिव रोहन तायल, सरगुजा जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल, महामंत्री प्रमोद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सम्मेलन की महिला संरक्षक प्रेमलता गोयल जी, जिला अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल जी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने सभी को शुभकामनाएं दी गई।
