अनंतपुर @विधायक के काफिले पर हुआ विस्फोटक हमला

Share


अनंतपुर ,08 अक्टूबर 2023 (ए)।
पेनुकोंडा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के विधायक और पूर्व मंत्री एम. शंकर नारायण के काफिले पर रविवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले में एक युवक ने डेटोनेटर फेंक दिया। घटना गद्दाम थांडा इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, शंकर नारायण गडपा गडपाकु मन प्रभुत्वम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इलाके का दौरा कर रहे थे। वह, वाईएसआरसीपी के अन्य नेताओं के साथ काफिले में वाहनों से उतर गए थे। पैदल चल रहे थे। अभी युवक ने विधायक की कार की ओर डेटोनेटर फेंका। हालाँकि, वह झाडç¸यों में गिर गया। डेटोनेटर नहीं फटने से विधायक और उनके समर्थकों को राहत मिली। उन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गोरंटला पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और डेटोनेटर जब्त कर लिया, जिसमें तार लगे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ इस विधेयक को जबरन किया गया पारित

Share नई दिल्ली,03 अप्रैल 2025 (ए)। लंबी चर्चा के बाद आखिरकार देर रात दो बजे …

Leave a Reply