रायपुर@तकनीकी कोर्स में एज लिमिट खत्म होने से मिलने लगा ये फायदा

Share


रायपुर, 07 अक्टूबर 2023 (ए)।
इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, आर्किटेक्ट, एम.टेक, एमबीए, एमसीए की पढ़ाई के लिए उम्र का बंधन खत्म होने से छत्तीसगढ़ में अब किसी भी उम्र में पढ़ाई करने की छूट मिलने लगी है। जिसका असर अब दिखाई दे रहा है। इस बार एमबीए में 38 साल तक के छात्रों ने एडमिशन लिया है। इंजीनियरिंग में भी इस बार 50 से अधिक छात्र 35 वर्ष की उम्र से ज्यादा के हैं।
जानकारों के अनुसार उम्र का बंधन हटाने से यह फायदा होगा कि आने वाले सालों में वे लोग भी तकनीकी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे जिन्होंने किसी कारण से पढ़ाई छोड़ दी थी, या पढ़ाई नहीं कर पाए थे। पिछले साल तक अलग-अलग तकनीकी कोर्स के लिए 30 से 35 वर्ष अधिकतम आयु सीमा थी।
इस बार 78 वर्ष आयु के एक बुजुर्ग ने पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए फॉर्म भरा था। लेकिन डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद उन्हें एडमिशन नहीं मिला। वहीं राज्य में बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य पीजी कोर्स में कुछ वर्ष पहले ही उम्र का बंधन हटाया गया था। इसका असर एडमिशन पर पड़ा है। एलएलबी की पढ़ाई में कई ऐसे छात्र हैं जो 45 वर्ष से अधिक के हैं। 40 प्लस वाले भी कई छात्र पीजी में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई कर रहे हैं।
इंजीनियरिंग की सीटें खाली,एमबीए में प्रवेश कम
शिक्षण संस्थानों में संचालित तकनीकी कोर्स की इस बार भी आधी सीटें खाली रह गई। कई राज्यों में इंजीनियरिंग की करीब 10 हजार सीटें हैं। इसमें से 5400 सीटों में प्रवेश हुए हैं। एमबीए की 1710 सीटों में से 900 सीटें खाली रह गईं। पॉलिटेक्निक, फार्मेसी समेत अन्य में भी इस बार एडमिशन कम हुए हैं।
एमबीबीएस में 25 साल की उम्र से ज्यादा कोई भी छात्र नहीं है
प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले किसी भी छात्र की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं है। ज्यादातर छात्रों की औसत उम्र 20 से 21 साल की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply