पार्षद संजय जायसवाल ने थाने में शिकायत कर संजय अग्रवाल से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से मांगी सुरक्षा
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,07 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शर्मा अस्पताल पर ताला जड़ने के बाद ऐसा क्या हुआ कि पार्षद संजय जायसवाल को संजय अग्रवाल से जान का खतरा लगने लगा और पुलिस से सुरक्षा की मांग करने लगे पार्षद? पार्षद संजय जयसवाल शर्मा अस्पताल के काफी करीबी माने जाते हैं और यदि शहर की मानी जाए तो वहां के एक कर्मचारी से कम भी नहीं हैं, पर क्या कार्यवाही शर्मा अस्पताल में होने के बाद संजय जायसवाल को डर सताने लगा या फिर अपने आका को यह बताना चाहते हैं कि मैं आपके लिए कुछ कर रहा हूं इस वजह से उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कर सुरक्षा की मांग की, तमाम तरह के सवाल हैं फिलहाल तो संजय जायसवाल का आरोप है की उन्हे संजय अग्रवाल से खतरा है इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और यदि उनके साथ ऐसी कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार संजय अग्रवाल को माना जाए।
पार्षद संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए शिकायत किया की मेरे द्वारा दिए गए आवेदन पर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर द्वारा वर्ष 2019 में मां वैष्णो एसोसिएट के समस्त कॉलोनी को अवैध घोषित करते हुए समस्त खरीदी एवं बिक्री पर क्रसंपूर्ण रूप लगा दिया गया था साथ ही मेरे कई आवेदन की शिकायत पर परिणाम स्वरूप बिल्डर संजय अग्रवाल 9 महीने जेल में रह चुके है, मार्च 2023 थाना भटगांव जिला सूरजपुर के मामले में यह बताया गया कि कोरिया तथा मनेंद्रगढ़ में डकैती अपहरण बलवा मारपीट धोखाधड़ी कूट रचना के कुल 19 प्रकरण एवं सूरजपुर जिले के थाना चन्दोरा मे मारपीट बलवा हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों पर कार्यवाही करते हुए बिल्डर संजय अग्रवाल को जेल भेजा जा चुका है, जिसका वीडियो मेरे द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किया गया था, मेरे द्वारा अगस्त 2023 में डॉक्टर प्रिंस जायसवाल जो जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में जिला सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं इनके स्थानांतरण कर जांच करने की मांग मुख्य निर्वाचन आयुक्त अधिकारी मंत्रालय परिषद रायपुर छाीसगढ़ एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर छाीसगढ़ शासन को की गई है, जिस वजह से पार्षद संजय जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की और कहां की मेरे प्रति ईर्ष्या की भावना रखते हुए मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने का कार्य यह व्यक्ति कर सकता हैं, साथी मुझ पर प्राण घातक हमला भी कर सकते हैं, पार्षद संजय जायसवाल ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार पर किसी भी तरह की कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी संजय अग्रवाल, सीमा अग्रवाल व डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की होगी।
पार्षद संजय जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक कोरिया से मुलाकात कर की अपनी सुरक्षा की मांग
जानकारों की मानें तो शर्मा अस्पताल संचालक के खास सिपहसालार पार्षद संजय जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग की है,उन्होंने संजय अग्रवाल से खुद के लिए खतरे की बात करते हुए यह सुरक्षा मांगी है। संजय अग्रवाल से उन्हे शर्मा हॉस्पिटल में ताला लगने से पहले जान का खतरा नहीं था ताला लगते ही उन्हे जान का डर सताने लगा यह भी अजीब माना जा रहा है।
आखिर क्यों पुलिस कप्तान से पार्षद ने मांगी सुरक्षा
संजय जायसवाल जो पार्षद हैं वह क्यों सुरक्षा की मांग कर रहे हैं यह भी बड़ा सवाल है। उन्हे किसी तरह की धमकी मिली है या उन्हे कोई चेतावनी मिली है यह अभी स्पष्ट नहीं है। पत्र के संबंध में वार्ड पार्षद संजय जायसवाल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा निरंतर उनके एवं उनके परिवार पर एवं उनके घर के आस-पास नजर रखी जा रही है साथ ही उन्हें उन पर और उनके परिवार पर प्राण घातक हमले की आशंका है इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल से मुलाकात कर अपनी समस्त बातों को विस्तार से बताया और अपनी सुरक्षा की मांग की।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …