अम्बिकापुर,@श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ

Share

अम्बिकापुर,07 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। अग्रवाल समाज अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष भगवान अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इसके तहत कई प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शनिवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव के 10 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ स्थानीय अग्रसेन भवन में हुआ। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्षों एवं समाज के लोगों की उपस्थिति में भगवान अग्रसेन का ध्वजारोहण किया गया। मंच पर उपस्थित अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मिाल, पूर्व अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद केडिया, प्रदीप अग्रवाल, मुरारी लाल बंसल, लक्खीराम अग्रवाल, रमेश बंसल, अजय अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सभा के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, महिला सभा की अध्यक्ष कविता तायल, सचिव उर्मिला अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, युवा मंच अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, सचिव रोहन तायल का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया।स्वागत उद्बोधन में सभा के सचिव संजय अग्रवाल ने जयंती के संदर्भ में जानकारी दी और सभी का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन के बाद सभा के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि अग्रवाल समाज भगवान राम का वंशज है। भगवान अग्रसेन भगवान राम की 35 वीं पीढ़ी थे, ऐसे में अग्रवाल समाज का एक-एक सदस्य भगवान राम का वंशज है। भगवान अग्रसेन के आदर्श दान-पुण्य व सामाजित एकता के प्रति था। इसे समाज आज भी ग्रहण किया हुआ है। पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी को जयंती महोत्सव के शुभारंभ की बधाई दी और कहा कि अग्रवाल समाज प्रारंभ से समाज सेवा के कार्यों में प्रथम रहा है। समाज का देश की आय में विशेष योगदान है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply