- पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी गई एंबुलेंस की चाभी, हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को किया गया रवाना।
- आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान प्रतिनिधियों व नेताओं ने इशारों इशारों में चलाया जुबानी बाण।
- जुबानी बाण के साथ दिखाई दिया अंदर खान का आपसी मनमुटाव।
- सीएमएचओ को कार्यक्रम के दौरान विधायक की लगी फटकार।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 06 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम वृहद बनाते हुए आयोजित किया गया था, यह कार्यक्रम कहीं ना कहीं शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा था, नहीं तो इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर जल्द भी खत्म किया जा सकता था, पर यह कार्यक्रम वृहद व भीड़ भाड़ कर के आयोजित किया गया था, जिससे अपनी उपलब्धियों को शक्ति प्रदर्शन करते हुए दिखाया जा सके। यही वजह था कि कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों व नेताओं का आपसी जुबानी बाण भी एक दूसरे के लिए इशारे इशारों में चलते हुए सुना देखा गया, जिसे समझने वाले समझ भी रहे थे और ना समझने वाले सर खुजाते नजर आ रहे थे, पर कहीं न कहीं जुबानी बाण में आक्रोश भी खूब था जो समझ में भी आ रहा था,कार्यक्रम भले ही एकजुटता के साथ था पर वाणी में एक जुटता बिल्कुल नहीं थी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने दी एम्बुलेंस,बता दें की जिला पंचायत कोरिया उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी ने अपनी नीधि से जिला पंचायत विकास निधि से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुडार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस प्रदान की। इस अवसर पर नगर पटना के बड़ी तादाद में व्यापारी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामिणों की काफी संख्या उपस्थित रही। एम्बुलेंस की चाभी जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी व हरी झंड़ी दिखाकर एम्बुलेंस को अतिथियों ने रवाना किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक जायसवाल, शारदा दुबे, गुड्डन खान, रामाधार सोनी, उप सरपंच परेश सिंह, पंचायत सचिव कबीर दास, विजय सिंह, महेश साहू, मोती लाल गुप्ता, राजा शर्मा, सोनू राज यादव, निलेश पाण्ड़ेय, उदय सिंद्राम, ईश्वर दयाल सिंह, पूर्व सरपंच राकेश प्रताप सिंह, सुजीत सोनी, किशन तिवारी, प्रकाश पाण्डेय सहित काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।

सुविधा बढ़ाना नेक कार्य
कार्यक्रम में पहुंची संसदीय सचिव क्षेत्रीय विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि यह एक नेक कार्य है, इस प्रकार के कार्यों में हर व्यक्ति को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार होने से लोगों को बीमार लोगों को जल्द इलाज की सुविधा मिल सकेगी जो नेक कार्य है।
रनई जमींदार ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के कार्यों को लेकर की उनकी सराहना
रनई जमींदार योगेश शुक्ला ने एम्बुलेंस प्रदान करने को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बड़ी सोच का बड़ा जादू है, इस प्रकार के परोपकारी कार्यों में हम सभी को हिस्सा लेना चाहिए, यह मात्र एम्बुलेंस का लोकार्पण कार्यक्रम नहीं है यह उन भाई बहनों जो बीमार हैं उनकी जिन्दगी बचाने का अभियान है, कोई बीमार हुआ या दुर्घटनाग्रस्त हुआ और समय रहते उसे ईलाज मिला तो उसकी जान बचाई जा सकती है, पटना चौरासी बहुत बड़ा क्षेत्र है, यह वाहन संजीवनी वाहन के रूप में काम आऐगा।उन्होंने यह भी कहा की जीवन में सबसे बड़ा पुण्य का काम है किसी के जीवन की रक्षा करना और यदि किसी ने एक भी जीवन की रक्षा की वह पुण्य का भागीदार अवश्य बनेगा। योगेश शुक्ला ने आगे कहा की अभी पितृपक्ष का शुभ समय चल रहा है और इस अवसर पर यह सौगात जो एंबुलेंस स्वरूप मिल सकी है वह संजीवनी का काम करेगी क्षेत्र के बीमार लोगों के लिए। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान उपस्थित सभी लोगों का नाम मंच से लिया सभी का सार्वजनिक क्षेत्र में योगदान उन्होंने बताया जिससे लोगों में भी उन्हे सुनने की उत्सुकता देखी गई।उन्होंने मंच को बांधे रखा जबतक वह कहते रहे लोग सुनते रहे।

क्षेत्र के हर वर्ग के लिए आएगी काम या एंबुलेंस,वेदांती तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष
वेदान्ती तिवारी ने कहा कि क्षेत्र का कोई गरीब माता, पिता, भाई, बहन, असमर्थ व्यक्ति जो अस्पताल नहीं पहुंच सकता उसके लिए यह निःशुल्क व्यवस्था की गई है लोगों की जिन्दगी बचाने से बड़ा पुण्य कोई दूसरा काम नहीं हो सकता। उन्होंने क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस की आवश्यता बताते हुए कहा की क्षेत्र बड़ा है और जरूरत समझकर ही उन्होंने जिला पंचायत निधि के सदुपयोग का विचार बनाया जो आज संभव हो सका है। उन्होंने कहा की आगे उनकी तरफ से और भी क्षेत्र हित जन हित सुविधाओं को लेकर प्रयास किए जाएंगे जिसमे क्षेत्रवासियों का भी सहयोग मार्गदर्शन जरूरी है।
स्वास्थ्य सेवा में बढ़ोतरी,गायत्री सिंह,सरपंच ग्राम पंचायत पटना
सरपंच गायत्री देवी सिंह ने कहा कि हमारा क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है और यह नगर पंचायत भी हो गया है,स्वास्थ्य सेवाऐं भी निरंतर अच्छी होती जा रही है, अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ईलाज के लिए यह एम्बुलेंस संजीवनी की तरह साबित होगी, सीएमएचओ आरएस सेंगर व बीएमओ बलवंत सिंह ने पटना में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार से बताया।
एक बड़ी सोच से संभव
कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि यह एक बड़ी सोच है, अब गंभीर हालत के मरीजों को बड़े अस्पताल भेजने के लिए किसी अन्य वाहन की जरूरत नहीं पड़ेगी, मरीज व मरीज के परिजनों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन विनोद शर्मा ने किया।
सीएमएचओ को फटकार
विधायक द्वारा दी गई एंबुलेंस को लेकर अस्पताल में ना रहने पर विधायक ने फटकार लगाते हुए मंच से ही पूछा कि आखिर कहां गई एंबुलेंस, जिस पर सीएमएचओ कुछ बोलने से बचते रहे और पता करने की बात कही।
मंच पर विधायक की मौजूदगी कांग्रेसजनों की मौजूदगी के बावजूद एकजुटता नजर नहीं आई
अवसर भले ही बड़ा था,क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि का था वहीं यह उपलब्धि भी प्रदान करने वाले कांग्रेस पार्टी के ही वरिष्ठ सदस्य थे मंच पर विधायक भी थीं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी भी थे,सामने भी पार्टी के कार्यकर्ता थे वहीं ग्राम जन क्षेत्र जन थे लेकिन कांग्रेस पार्टी की एकजुटता कहीं गुम नजर आई। मंच पर जो लोगों ने देखा और जो वह बाद में चर्चा करते सुने गए उसके अनुसार भले ही एक ही दल के लोग एक साथ बैठे थे लेकिन उनके बीच की दूरियां साफ नजर आ रही थीं,आपस में उनका मनमुटाव साफ झलक रहा था उद्बोधन में भी यह झलक आया की कहीं न कहीं कोई न कोई कमी जरूर है एकजुट तो बिलकुल भी नजर नहीं आए कांग्रेसी। वैसे यह ऐसा अवसर था जहां उपलब्धियों के बखान मात्र की जरूरत थी पिछला क्या कब कैसे हुआ वह मौजूद है नहीं है यह विषय मंच से बोलने वाला नहीं था बाद में भी विषय पर चर्चा की जा सकती थी यह भी लोग कहते सुने गए।
वेदांती तिवारी ने पटना क्षेत्र में साबित की अपनी लोकप्रियता
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने एंबुलेंस प्रदान करने के कार्यक्रम को गंभीरता से लिया और उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बकायदा आमंत्रित किया। क्षेत्र के लोगों ने भी आमंत्रण स्वीकार किया और पहुंचे भी,इस अवसर पर पहली बार किसी कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के पटना चिकित्सालय में इतनी संख्या लोगों की नज़र आई,वहीं लोगों ने यह भी माना की यह एक कार्यक्रम है जो यादगार रहा वहीं एक कार्यक्रम जब जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के दौरान किया गया था वह यादगार था। वेदांती तिवारी ने इस कार्यक्रम से यह साबित किया की पटना क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है जो लगातार बढ़ रही है।
कार्यक्रम के दौरान वेदांती तिवारी जिंदाबाद के लगे नारे
कार्यक्रम के दौरान वेदांती तिवारी जिंदाबाद के नारे लगे। लोगों ने उनके समर्थकों ने उनके द्वारा प्रदान की गई एंबुलेंस सुविधा के लिए उनका धन्यवाद जिंदाबाद के नारों के साथ किया।
क्षेत्रीय विधायक को तीन साल बाद आया उन्होंने दिया था पटना अस्पताल को एंबुलेंस,ली एंबुलेंस की उन्होंने सुध
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक की नाराजगी भी देखने को मिली,उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के मुखिया से पूछा की उनके द्वारा जो एंबुलेंस तीन साल पहले दिया गया था वह कहां है,वहीं उन्होंने इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की क्योंकि उनके द्वारा प्रदाय किए गए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने की बात ग्रामीणों ने उनसे कही जैसा की सूत्रों का दावा है,वहीं विधायक की नाराजगी जो तीन साल पूर्व दिए गए एंबुलेंस को लेकर थी को लेकर यह भी लोगों ने कहा की तीन साल बाद उन्हें यह तब याद आ रहा है जब दूसरा कोई नया एंबुलेंस प्रदान कर रहा है वहीं इसके पहले उन्हे सुध लेने की जरूरत थी जो उन्होंने नहीं ली।
कुछ दिन पूर्व हुए मशीन उद्घाटन कार्यक्रम में क्यों नहीं जुटी थी लोगों की संख्या,इसको लेकर भी विधायक ने लगाई अस्पताल प्रबंधन की क्लास,सूत्र
बताया यह भी जा रहा है जिसकी पुष्टि नहीं हुई है की वेदांती तिवारी जी के द्वारा प्रदाय किए गए एंबुलेंस के तारतम्य में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटे थे वहीं इसके पूर्व ही एक कार्यक्रम और हुआ था अस्पताल में जिसमे एक मशीन का उद्घाटन हुआ था और जो उपलब्धि बतौर विधायक क्षेत्र सहित ग्राम जनों को बताने भी पहुंची थीं,लेकिन उस दिन ऐसी संख्या नहीं जुटी जैसी संख्या वेदांती तिवारी के एंबुलेंस प्रदाय करने के कार्यक्रम में जुटी, बताया जा रहा है इसको लेकर भी विधायक ने अस्पताल प्रबंधन की क्लास ली और नाराजगी जाहिर की।