अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। दुर्ग एक्सप्रेस 18241/ 18242 तथा अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस 18756/ 18755 ट्रेन अब कुछ दिनों के बाद नागपुर एवं उदलकछार स्टेशन पर रुकेगी। इसका एपू्रवल रेलवे बोर्ड ने दे दिया है। बीते दिवस रेलवे संबंधी सरगुजा संसदीय क्षेत्र की मांगों के संदर्भ में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने दोनों ट्रेनों यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज कोरिया-मनेंद्रगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले स्टेशन नागपुर एवं उदलकछार में करने हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सार्थक चर्चा की। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित को रेल मंत्री ने दिशा-निर्देश जारी किया। परिणामस्वरूप दोनों स्टेशनों पर अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस व अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। इसका आदेश भी रेलवे बोर्ड ने तुरंत पारित कर दिया। ज्ञात हो कोरोना के बाद प्रारंभ हुई रेल गाडिय़ों का स्टॉपेज छोटे स्टेशनों से बंद कर दिया गया था। इससे कोरिया तथा मनेद्रगढ़ जिले के लोग ट्रेन की सुविधा से महरूम हो गए थे। फिर से उन्हें यह सौगात केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रयास से मिली है। इसके साथ ही उन्होंने अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन को दो दिवस चलाने तथा ट्रेन ऑन डिमांड को समाप्त करने, कोरोना के समय से जो स्टॉपेज बंद किए गए हैं उन्हें प्रारंभ करने, अंबिकापुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने, ऊर्जा कॉरिडोर से संबंधित सभी कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने, बरवाडीह-रेणुकूट रेल मार्ग के संबंध में स्मरण कराया। सभी बिंदुओं पर रेल मंत्री ने यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …