अंबिकापुर,@पीजी कॉलेज ने चलाया नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

Share

अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने संस्था के प्राचार्य डॉक्टर रिजवान उल्ला के मार्गदर्शन में स्वीप सरगुजा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर गांधी स्टेडियम के सामने नुक्कड़ नाटक के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया गया कि जिन युवक-युवतियों की आयु 18 वर्ष हो गई है और जिनका मतदाता सूची में नाम है। उन्हें निर्भीक स्वतंत्र होकर अपनी इच्छा से अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए। नाटक के द्वारा बुरे उम्मीदवार के जीतने पर क्या दुष्परिणाम होते हैं। किस प्रकार भ्रष्टाचार हो सकता है, किस प्रकार जन सामान्य को मिलने वाली शासकीय योजना में घोटाले हो सकते हैं प्रदर्शित किया गया ।
साथ ही नाटक में अच्छे उम्मीदवार की विशेषताओं को भी बताया गया ।शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने नुक्कड़ नाटक देखा।इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर शशिकला सनमानी एवं प्रोफेसर राजीव कुमार उपस्थित रहे ।साथ ही स्वयंसेवक गौतम गुप्ता, शिवम शर्मा,डॉली गुप्ता,रेनु खलखो,जानम खान, मान्या , मनसा, सोनम, प्रियंका, संगीता,करन सोनी, संतोषी ,विश्वजीत,करन मिर्धे,अभ्युदय,संजर,शिवम जायसवाल, सूरज,साहिल, विशाल ने सक्रिय रूप से सहभागिता की । इस कार्यक्रम में स्वीप सरगुजा की ओर से प्रीति तिवारी, इंदु मिश्रा ,कमलेश वर्मा, रजनीश मिश्रा, महिमा, किरण आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply