रेणुका सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया के अपने क्षेत्र के सेवा और दृढ़ इच्छाशक्ति से हुआ सम्भव
मनेन्द्रगढ़,05 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन होता है स्वस्थ काया मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ा धन होता है जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने ग्राम पंचायत उधनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सौगात दी है श्रीमती रेणुका सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए एंबुलेंस सेवा से मरीजों को रेफरल सुविधा, मरीजों को लाने-ले-जाने एवं अन्य आपातकालीन जैसे बेहतर सेवाएं मिल सकेंगे साथ ही एंबुलेंस सेवा मिलने से उधनापुर के ग्राम वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है आपको बता दें कि ग्राम पंचायत उधनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सेवा को लेकर वहां के ग्राम वासियों और विशेष कर महिलाओं को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको कई बार शासन प्रशासन के आगे गुहार लगाने के बावजूद भी एंबुलेंस सेवा नहीं मिल पाई वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के ऐतिहासिक और बेहतर प्रयास से आज अपने जिला पंचायत विकास योजना (15वॉ वित्त) से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सुविधा मिल सकी है जिसको लेकर ग्रामवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया है साथ ही आपको बता दें रेणुका सिंह ने बताया कि ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों के बेहतर सुविधा को लेकर मैं दृढ़ संकल्पित हूं, अपने स्तर पर मैं शासन प्रशासन से हर एक काम के लिए समय-समय पर मांग करती हूं ताकि क्षेत्रवासी ग्रामवासी और जिला वासियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके अलावा अनेक क्षेत्रों में बेहतर प्रयास कर लोगों और आम जनमानस को शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही हूं। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधनापुर में एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर अस्पताल प्रबंधन को सौंपा गया इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष जिला एमसीबी अनिल केसरवानी, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद साहू, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, राम लखन सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश जयसवाल, मंडल अध्यक्ष राम लखन साहू, वीरेंद्र मुन्ना ठाकुर, सरपंच यशोदा कोर्चो, जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जया मरावी एवं क्षेत्र के मितानिन बहनों के साथ ही साथ भारी मात्रा में देवतुल्य जनता जनार्दन उपस्थित रहे।
