स्कूलों में स्वच्छता एक संकल्प को लेकर वाद विवाद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
लखनपुर,05 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला मिशन संचालक के मार्गदर्शन में 5 अक्टूबर दिन गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह की उपस्थिति में 23 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड के स्कूलों में अध्यनरत 4 दृष्टिबाधित बच्चो को मोबाइल, 8 बच्चों को श्रवण यंत्र, 3 बच्चों को व्हीलचेयर,2 बच्चों को सीपी चेयर ,2बच्चों को ब्रेल किट, 2बच्चों को एम आर किट 2 बच्चों को ट्राई साइकिल का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में खंड स्त्रोत समन्वयक दिव्पेश पांडे , बि आर पी समावेशी शिक्षा भागवत देवांगन के द्वारा किया गया। नीति आयोग के आदेश एवं सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन में स्वच्छता एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन लखनपुर विकासखंड के समस्त प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला स्कूलों में स्वच्छता विषय पर वाद-विवाद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा 7 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।