रायगढ़-रायपुर, 04 अक्टूबर 2023 (ए)। एक्सिस बैंक डकैती मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वारदात के बाद फरार हुए शेरघाटी गैंग के दो डकैतों को बिहार से पकड़कर रायगढ़ लाया गया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।
सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में बिहार, झारखंड रवाना हुई स्पेशल टीम ने बिहार के गया जिले में रेड कर गैंग के 02 डकैत निलेश उर्फ नीतीश जादव और प्रकाश उर्फ पवन उर्फ पंकज जाधव को हथियार समेत गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया है। शेरघाटी गैंग के इन डकैतों ने 19 सितंबर की सुबह सशस्त्र हथियारों के साथ रायगढ़ के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें डकैत बैंक से नकद 4.19 करोड रूपये और 7-8 पैकेट सोने के जेवरात वजन 2 किलो 91 ग्राम कुल 5.62 करोड़ रूपए लेकर अलग-अलग वाहनों से फरार हो गये थे । राज्य की सबसे बड़ी बैंक डकैती को छत्तीसगढ़ पुलिस ने चैलंज स्वरूप लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा तत्काल पड़ोसी राज्यों के आला अधिकारियों से संपर्क करते हुए स्थानीय पुलिस को सहायता उपलब्ध कराई तथा आईजी बिलासपुर रेंज अजय कुमार यादव और डीआईजी रामगोपाल गर्ग खुद रायगढ़ में कैंप कर केस की कमान संभालते हुए मॉनिटरिंग हेतु मौजूद रहे।
