?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

सूरजपुर,@शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु संकुल स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता समिति का हुआ गठन

Share


बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु संकुल स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता समिति का हुआ गठन
सूरजपुर,04 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत संकुल केन्द्र जयनगर आजाक की संकुल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़ की अध्यक्षता में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर में आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत में संकुल समन्वयक संजय मिश्रा के द्वारा मध्यान्ह योजना कार्यक्रम की प्रतिदिन ऑनलाइन एन्ट्री, सुघ्घर पढ़वईया योजना अंतर्गत सभी बच्चों का पंजीयन, छात्रवृत्त योजना की जानकारी,बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय एजेण्डा पर चर्चा किया गया। तत्पश्चात् संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़ ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हम सभी का दायित्व है और ऐसा करके ही हम अपने संकुल को एक आदर्श संकुल बना पाएंगे, उन्होंने संकुल अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों की सराहना की। उनके द्वारा शिक्षकों के समक्ष शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु विद्यालय में आने वाली समस्याओं की समीक्षा की गई और उन समस्याओं के समाधान व बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को निरन्तर प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु एक अभिनव पहल करते हुए संकुल स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। इस समिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष का दायित्व श्रीमती कलिस्ता अक्खड़, सचिव संजय मिश्रा संकुल समन्वयक, सदस्य श्रीमती सुनिता यादव शिक्षक माध्यमिक शाला कोकाशबहरा, श्रीमती शाहिना खातून शिक्षक माध्यमिक शाला तेलईकछार, प्रकाश सिंह शिक्षक माध्यमिक शाला गोपालपुर और गौतम कुमार शर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ को सौंपा गया। इसके साथ ही अक्टूबर माह से प्रत्येक चौथे शनिवार को संकुल स्तरीय बैगलेस डे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस माह संकुल स्तरीय बैगलेस डे कार्यक्रम का विषय चित्रकारी प्रतियोगिता रखा गया है। इस बैठक में संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़, संकुल समन्वयक संजय मिश्रा,शिक्षक श्रीमती जयंती भगत, श्रीमती शकुन्तला चौहान, प्रकाश सिंह, श्रीमती स्वर्णलता कुमारी झा, श्रीमती शाहिना खातून, श्रीमती श्वेता चंद्रवंशी, श्रीमती अनिता टोप्पो, श्रीमती सुनिता यादव, श्रीमती संध्या कुजूर,श्रीमती भावना सिंह तोमर, प्रधान पाठक गौतम कुमार शर्मा, जितेन्द्र जायसवाल,अनुज राजवाड़े, परमेश्वर राम,कुमारी विनिता सिंह,श्रीमती नीलम राजवाड़े,सहायक शिक्षक श्रीमती प्रीति पण्डो,श्रीमती अनिता पण्डो,मोहित पण्डो एवं श्रीमती प्रतिभा सिंह उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply