-मनोज कुमार –
लखनपुर,04 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर महिला एवम बाल विकास विभाग अंतर्गत विकासखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की नियुक्ति आज दिनांक तक अधर में लटकी हुईं है।जो अब जन चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में कुल 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जानी थी परंतु विभागीय अधिकारियों के लापारवाही के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है नियुक्ति नहीं की गई है। गौरतलब है कि छाीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है और जल्दी पूरे राज्य में चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता लग सकती है। विभाग के आला अधिकारियों को चाहिए कि आचार संहिता से पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति कर दी जाए परंतु अब तक यह नियुक्ती नहीं हो सका है। अब देखना होगा कि विभाग के अधिकारियों के द्वारा कब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाती है।
इस संबंध में जिला परियोजना अधिकारी जेएस प्रधान से मोबाइल से संपर्क करने चाहा परन्तु किसी कारणवश संपर्क नहीं हो सका।
जिला परियोजना अधिकारी
जेएस प्रधान
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …