सूरजपुर@राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप बिलासपुर में जिला सूरजपुर की कोच परबतिया राजवाड़े के नेतृत्व में खिलाडि़यों ने जीते पदक बढ़ाया जिले का मान

Share


सूरजपुर,04 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर बिलासा कप राज्य स्तरीय कराटे चेम्पियनशिप का भव्य आयोजन नर्मदा नगर सामुदायिक भवन बिलासपुर में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्यातिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, डॉ विनोद कुमार तिवारी डायरेक्टर संजीवनी हॉस्पिटल, प्रिंस भाटिया,श्रीमती किरण सिंह,अध्यक्ष सहयोग फाउंडेशन,मुकेश कुमार अधिजा,अध्यक्ष सजी मंडी,चंचल सलूजा समाज सेवी, श्रीमती उज्ज्वला करड़े, के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ,जिसमें सुरजपुर जिले की कोच परबतिया राजवाड़े के नेतृत्व में महिला कराटे खिलाड़ी सुषमा सिंह,कैलाशपति, बतासो,कविता ने प्रतिनिधित्व कर पदक जीतकर जिले को गौरान्वित किए हैं उक्त चेम्पियनशिप में रायपुर,कबीरधाम,बेमेतरा,मुंगेली,जांजगीर चाम्पा,सक्ति,सारंगढ बिलाईगढ़,सरगुजा,कोरिया,सूरजपुर,बलरामपुर एवं मेजबान बिलासपुर जिले से 200 से अधिक महिला पुरूष खिलाडि़यों ने कुमिते एवं काता इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले के विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में जोरदार टक्कर देते हुए पदको पर कजा किए बिलासा मार्शल आर्ट एकेडमी एवं राज्य कराटे संघ युनाइटेड शोतोकान कराटे के प्रदेशाध्यक्ष शिहान वरुण पाण्डेय,एवं आयोजन कमेटी सचिव दीपक घाटगे द्वारा सभी विजेताओं,उपविजेताओ,कोच, मैनेजर एवं उपस्थित अतिथियों को पुरस्कार,प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply