अम्बिकापुर@कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की ली बैठक

Share

  • प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया के प्रतिनिधियों को निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियों से कराया अवगत
  • मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में 6 लाख 49 हजार 319 मतदाता,
  • 786 मतदान केन्द्र, 1 लाख 78 हजार से ज्यादा युवा मतदाता शामिल
  • छूटे मतदाता अब भी निर्वाचक नामावली में जुड़वा सकते हैं नाम

अम्बिकापुर,04 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक तथा मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संतोष गोयल, भारतीय जनता पार्टी से आलोक दुबे, करताराम गुप्ता,अभिषेक शर्मा, छाीसगढ़ जनता कांग्रेस से ज्योति सिसोदिया, आम आदमी पार्टी से राजेन्द्र बहादुर सिंह, रवि रंजन पाठक, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश किस्पोट्टा, रामदास टोप्पो उपस्थित थे। इसी प्रकार प्रेसवार्ता में जिले के सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर की स्थिति में 04 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रति उपलध कराई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन ने बताया कि जिले में मतदान की शुद्धता पर विशेष फोकस किया गया है, जिसमें बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से नाम विलोपन की कार्यवाही की गई है, वहीं जिले में मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा अपने निर्वाचन प्रचार हेतु किए जाने वाले व्यय की गणना, विभिन्न सामाग्रियों, सेवाओं आदि के लिए दर निर्धारण के बारे में भी राजनैतिक दलों को बताया गया। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु लगातार बैठकें एवं प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहें है, जिसके अंतर्गत बैंकों, केबल ऑपरेटर, पेट्रोल पंप संचालकों, प्रिंटिंग प्रेस आदि की बैठक लेकर चुनाव के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक ने राजनीतिक दलों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों के समक्ष निर्वाचन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि 02 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के समय प्रारंभिक प्रकाशन के समय जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 35 हजार 871 थी, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर की स्थिति में जिले में 6 लाख 49 हजार 319 मतदाता हैं, जिनमें 3 लाख 1 हजार 113 पुरूष मतदाता, 3 लाख 28 हजार 190 महिला मतदाता और 16 थर्ड जेण्डर मतदाता है। 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जिले में कुल 1 लाख 78 हजार 600 युवा मतदाता हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 23926 मतदाता और 20-29 आयु वर्ग के 1 लाख 54 हजार 674 मतदाता शामिल हैं।
मतदान केंद्रों के सम्बंध में उन्होंने बताया कि जिले में कुल 786 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें विधानसभा क्रमांक 09-लुण्ड्रा में 254 मतदान केन्द्र. विधानसभा क्रमांक 10-अम्बिकापुर में 281 मतदान केन्द्र हैं। इसके अतिरिक्त 01 मतदान केन्द्र गेतरा, सूरजपुर जिले के अंतर्गत आयेगा। विधानसभा क्रमांक 11- सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र है। इसके साथ ही विधानसभा क्रमांक 05-भटगांव में 06 मतदान केन्द्र आते हैं, जहां जिले के 6127 मतदाता मतदान करेंगे।
छूटे मतदाता अब भी निर्वाचक नामावली में जुड़वा सकते हैं नाम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने अपील की है कि ऐसे मतदाता, जो अब तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, उनके पास अब भी मौका है कि आवश्यक दस्तावेज उपलध करवाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचक नामावली हेतु फॉर्म 6 में नया नाम जोड़ने एवं फॉर्म 8 के संशोधन वाले फॉर्म नामांकन के अंतिम दिवस के 10 दिन पहले तक प्राप्त कर आवेदन नामांकन के अंतिम दिवस तक निराकृत किए जाते हैं। निर्वाचन की घोषणा होते ही नाम विलोपन यानी फॉर्म 7 की प्रक्रिया बंद हो जाती है। घोषणा के दिन तक प्राप्त सभी फॉर्म 7 का निपटारा अगले 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर लिया जाता है। इसी प्रकार फॉर्म 8 के संशोधन से सम्बंधित नए आवेदनों की प्रक्रिया बंद हो जाती है एवं घोषणा के दिन तक प्राप्त ऐसे सभी आवेदनों का निपटारा अगले 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश हैं। इस प्रकार नामांकन के अंतिम दिन नामावली फ्रीज हो जाएगी। विलोपन एवं संशोधन का काम घोषणा के 10वें दिन बंद हो जावेगा इसलिए घोषणा होने के 10 दिन बाद मूल नामावली प्रिंट कराई जा सकती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply