मनेन्द्रगढ़,@बीजेपी नेता के जन्मदिन कार्यक्रम में अश्लील डांस, पहुंची थी कई बार बालाएं

Share

मनेन्द्रगढ़,चिरमिरी भरतपुर 03 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। पूर्व विधायक और बीजेपी नेता श्याम बिहारी के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग बार बालाओं के अश्लील डांस पर नोट उड़ाते भी दिख रहे है। बताया जा रहा है कि बार बालाओं को पूर्व विधायक के जन्मदिन में पहुंचे लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाया गया था। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो 1 अक्टूबर रविवार खड़गवां विकासखंड के बरदर ग्राम का बताया जा रहा है। कार्यक्रम में बीजेपी नेता श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुंचे थे। हालांकि कुछ देर रहने और मंच से संबोधन के बाद वो चले गए थे। फिलहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply