खड़गवां@खड़गवां मुख्यालय में कालेज मार्ग पर निवासी जमानियां घर बना कर निवास कर रही थी कि 28 सितंबर की रात फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली

Share

खड़गवां,03 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। खड़गवां मुख्यालय थाना से महज सात सौ मीटर की दूरी पर कालेज मार्ग में स्थित करवा निवासी जमानियां अपने मकान में निवास करती थी। सू¸त्रों की मानें तो इस आदिवासी युवती जिसके मकान में ही उसका शव फांसी पर लटकने जैसे सनसनी खेज मामला की खबर सामने आया है। जानकारो की मानें तो गुरुवार की रात 28 सितंबर 2023 को मृतिका की स्थिति के अनुसार और परिजनों के मुताबिक कहा गया कि मृतिका के पास ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी की वह फांसी लगाकर आत्म हत्या करेगी । जगमानियां 32 वर्षीया जो अपने खुद के मकान में ही उसका शव फांसी मे लटकने की सनसनी मौत की खबर सामने आने से गांव के पूरे लोग स्तध हैं। इस महिला का वैसे तो किसी से खास दुश्मनी नहीं थी। सूत्रों से ये जानकारी मिल रही है कि इस महिला का एक शिक्षक के साथ न्यायालय में मामला विचाराधीन बताया जाता है? वहीं उनके परिजनों ने कथित घटना के बारे में बताया गया कि मृतिका के पास ऐसी कोई गंभीर समस्या या कोई परेशानी नहीं थी, तथा मृतिका के पिता सुखई सिंह ने बताया कि 28 सितंबर गुरूवार को मृतिका (पुत्री ) के मकान के बगल की बाड़ी में हल जोताई किया था, तथा मेरी बेटी जगमतिया मुझे खाना खाने के लिए बोली। और बताई कि 10,000 रूपये निकाल कर रखी हूं। आज करमा त्यौहार है, आज मैं पैसा नहीं दूंगी, कल पैसा लेकर घर देने आऊंगी। उसी शाम को उसके मामा जगरनाथ उसके घर गया था तब शराब बना रही थी। तथा अपने मामा जगरनाथ को बताया कि करमा त्यौहार के कारण शराब बना रही हूं। और दो 5 लीटर का जारकिन में रखी थी। उसी रात जगमनिया की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी पाई जाने पर कई संगीन सवाल खड़ा कर रहे हैं। क्योंकि फांसी के फंदे पर लटकी मृतिका जगमनिया के शरीर का ऊपरी हिस्सा कुर्ती पूरी तरह से फटी हुई थी। वहीं दूसरे दिन 29 सितंबर शाम 7 बजे करीब जब स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर फांसी पर लटकी युवती को अंधेरे में मोबाइल के लाइट से शव को उतार कर जमीन पर लेटा दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब शव को फांसी के फंदे से खोला गया छत के एंगल में चुनरी जिसमें लटकी थी एक दम डीला था। ऐसा लगता था किसी ने जल्दी में बांध कर लटका दिया था? वहीं मृçाका के पैर भी जमीन पर सटे हुए थे तथा घुटना भी जमीन पर हल्का मुड़ा था? इन सब स्थिति के बाद भी खड़गवां पुलिस इस मामले में गंभीर दिखाई नहीं दे रही है आखिर ऐसा क्यों ? बहरहाल इस घटना को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह ने इसे गंभीर तथा संवेदन शील घटना बताया है। तथा ये भी कहा है कि किसी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से हुई घटना में विना पंचनामा के शव के साथ छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। ऐसे घटना का विरोध करते हैं और आपçा जताते हैं। शीघ्र न्यायिक जांच हो। निष्पक्ष जांच न होने पर कभी भी लोकहित को लेकर जनांदोलन किया जा सकता है। इस घटना के संबंध में घटनास्थल पर गये ए एस आई खड़गवां से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि हमारे द्वारा घटना के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply