Breaking News

बैकुण्ठपुर@जिला प्रशासन की शर्मा अस्पताल में एक बार फिर दविश…हो सकती है बड़ी कार्यवाही

Share

  • पहले दिन सात घंटे लगातार चली कार्यवाही में सारे आरोप प्रमाणित पाए जाने की खबर:सूत्र।
  • नाबालिक आदिवासी बच्ची के माह के गर्भपात करने का भी आरोप।
  • पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन करते हुए सोनोग्राफी करने का डॉक्टर संकल्प शर्मा एवं गर्भवती महिला का डॉक्टर राकेश शर्मा के द्वारा सोनोग्राफी करने का आरोप।
  • सोनोलॉजिस्ट कि नहीं है कोई डिग्री फिर भी लेटर पैड पर क्यों लिखते हैं सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर राकेश शर्मा?
  • परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के पंजीयन आवेदन में अपने को रेडियो डायग्नोस्टिक में प्रैक्टिस करना बताया है डॉक्टर राकेश शर्मा ने।
  • नगरपालिका भवन का अनुज्ञा यदि सही है तो उसमे जावक क्रमांक व भूमि के खसरा एवं रकबा का उल्लेख क्यों नहीं है?
  • शर्मा अस्पताल की पूरी बिल्डिंग अवैध देखना है बिल्डिंग को तोड़ने के लिए क्या कार्यवाही करता है प्रशासन?
  • न्यायिक जांच में भी आरोपी पाए गए है डॉ राकेश शर्मा लेकिन नहीं हुई है अभी तक कोई कार्यवाही।
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की भूमिका कार्यवाही को लेकर है संदिग्ध।
  • सभी विभाग में पायी गई अनियमितता,तीन अक्टूबर को निरीक्षण समिति ने सौप कलेक्टर को रिपोर्ट:सूत्र।
  • डॉ. राकेश शर्मा द्वारा कवरेज करने गई महिला पत्रकार को मिली धमकी।

-रवि सिंह-

बैकुण्ठपुर 03 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शर्मा अस्पताल के बुरे दिन शुरू हो गए हैं गंभीर व लंबी चौड़ी शिकायतों की जांच 2 अक्टूबर को तकरीबन शर्मा अस्पताल में 7 घंटे चली, सारी जांच सूक्ष्मता से की गई, जहां 2 अक्टूबर को सूचना देने के बाद प्रशासन की टीम जांच करने पहुंची थी तो वही 3 अक्टूबर को बिना सूचना दिए ही प्रशासनिक की टीम  दविश दी,खबर लिखे जाने तकदविश देने की वजह का पता नहीं चल पाया है, पर यह जरूर बताया जा रहा है कि यहां बड़ी कार्यवाही हो सकती है, वही 3 अक्टूबर को जांच दलने कलेक्टर कोरिया को रिपोर्ट भी सौंप दी थी, सूत्रों का मानना है कि काफी मात्रा में अनियमता पाई गई है, अब देखना यह है की कार्यवाही कब होती है और लाइसेंस जारी होता है या फिर लाइसेंस के लिए निरस्त किया जाता है यह बड़ा सवाल? वहीं जांच रिपोर्ट देने के बाद दूसरे दिन फिर प्रशासन में शर्मा अस्पताल में दविश दे दिया, शर्मा अस्पताल इस समय प्रशासनिक जांचों के दायरे में है और दायरा और भी बढ़ सकता है और सूत्रों की माने तो अस्पताल में ताला भी लग सकता है ताला ना लगे इसके लिए एक बार फिर शर्मा अस्पताल के संचालक उच्च न्यायालय का शरण ले सकते हैं, पर सवाल अभी भी यही है कि क्या बिना लाइसेंस के अस्पताल का संचालन होगा या फिर नर्सिंग एक्ट उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी? जानकारों का कहना है कि नर्सिंग एक्ट का उल्लंघन अपराध की श्रेणी में आता है जिस पर मामला पंजीबद्ध होना चाहिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर शर्मा हॉस्पिटल में आज अचानक प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा एवं सोनोग्राफी मशीन चेक किए जाने की खबर है, जिस प्रकार शर्मा हॉस्पिटल के द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन बार-बार किए जाने का समाचार प्रमुखता से उठता रहता है और साथ ही अयोग्य डॉक्टर के द्वारा सोनोग्राफी करने का मामला इन दिनों खबरों की ओर सुर्खियां बना हुआ है, और इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन की छवि लगातार खराब हो रही थी, इन सब के बीच कल ही लाइसेंस नवीनीकरण के आवेदन के नवीन निरीक्षण के लिए शर्मा हॉस्पिटल में लगभग 7 घंटे तक छानबीन की गई और आज अचानक पुनः  छापा मार कर पीसीपीएनडीटी एक्ट की कार्रवाई कहीं ना कहीं शर्मा हॉस्पिटल के आरोपों  की सत्यता की ओर इशारा करते हुए किसी बड़े कार्रवाई का संकेत नजर आ रहा है।
नर्सिंग होम एक्ट के तहत हॉस्पिटल का नहीं है पंजीयन जो की शिकायतकर्ता का आरोप है
शर्मा हॉस्पिटल नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं है ऐसी शिकायत की गई है शिकायतकर्ता द्वारा। शिकायतकर्ता की ही शिकायत पर शर्मा हॉस्पिटल को आठ बिंदुओ पर नोटिस जारी किया गया था और जवाब मांगा गया था जिसके बाद हॉस्पिटल संचालक ने उच्च न्यायालय का रुख किया था,वहीं इस बीच हॉस्पिटल संचालक ने यह भी जवाब दिया था की उसका हॉस्पिटल पंजीयन नवीनीकरण की प्रकिया अंतर्गत पंजीयन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया हुआ है जो प्रक्रियाधीन है,उक्त संदर्भ में ही उच्च न्यायालय ने दस दिवस के भीतर हॉस्पिटल की जांच कर पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया हुआ है जिसके कारण ही 2 अक्टूबर की जांच की गई। जांच में क्या क्या कमियां सामने आईं यह तो पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है की हॉस्पिटल में कई कमियां मिली हैं।
हॉस्पिटल भवन के निर्माण में कोई प्रक्रिया नहीं की गई जरूरी पूरी अवैध रूप से निर्मित है हॉस्पिटल भवन यह भी शिकायतकर्ता का आरोप है
शर्मा हॉस्पितल जो तीन दशकों से भी ज्यादा समय से बैकुंठपुर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रहा है को लेकर संजय अग्रवाल ने शिकायत की है की हॉस्पिटल भवन नियमानुसार नहीं बना है,भूमि जिसपर हॉस्पिटल बना है वह व्यपवर्तित नहीं है वहीं भवन बनाए जाने हेतु न ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुज्ञा ली गई है न ही नगर एवम ग्राम निवेश से नक्सा पास है अनापत्ति मिली है न ही नगरपालिका से अनुमति अनुज्ञा है।इस तरह हॉस्पिटल भवन नगरीय क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित है कर की भी एक तरह से चोरी का मामला बनता है क्योंकि भवन का व्यवसायिक उपयोग भी किया जा रहा है जो भी मामला कहीं न कहीं मामले की गंभीरता दर्शाता है क्योंकि बिना अनुमति अनुज्ञा बने भवन में हॉस्पिटल का संचालन ही अवैध है। अब शिकायतकर्ता की शिकायत और हॉस्पिटल की तरफ से प्रस्तुत नवीनीकरण आवेदन को लेकर जो जांच हुई है उसमे क्या क्या कमियां पाई गई हैं क्या भवन सही में अनुमति अनुज्ञा रहित है जो हॉस्पिटल संचालन के लिए मिलने वाली अनुमति के विरुद्ध है तो कह सकते हैं बड़ी त्रुटि है विभाग की यह और ऐसे मामलो में जुर्माना भी बड़ा लगना चाहिए नगर एवम ग्राम निवेश की तरफ से।
दैनिक घटती-घटना शर्मा अस्पताल के संचालक को भी अपनी बात रखने का मौका देगा
दैनिक घटती-घटना खबर एक निष्पक्ष और भरोसे मत अखबार है अभी तक शर्मा अस्पताल की लग रही खबरें शिकायतों का आधार पर प्रकाशित की जा रही थी, पर शर्मा अस्पताल के संचालक को भी घटती-घटना अपनी बात रखने का मौका देगा,जिसमें उन्हें घटती-घटना के सवालों का जवाब देना होगा, साथ ही डॉक्टर राकेश शर्मा की पूरी सफाई को भी प्रकाशित की जाएगी पर हिदायत यह भी है कि गलत जानकारी देने पर भी उनकी बात प्रकाशित किया जाएगा।
शर्मा हॉस्पितल से जुड़े कुछ सवाल:

  • सवाल: क्या आपके पास अस्पताल चलाने का लाइसेंस है?
  • सवाल: क्या आपके पास जमीन का डायवर्सन है?
  • सवाल: क्या पूर्व में आपके सोनोग्राफी को सील नहीं किया गया था?
  • सवाल: क्या जमीन आपके  नाम से है, यदि आपके पिताजी के नाम से है तो जब तक फौत ना चढ़े आप उसे जमीन के लिए कोई आवेदन कैसे कर सकते हैं?
  • सवाल: क्या 16 फरवरी 2023 को राज्य की टीम ने आपके नर्सिंग होम में पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन नहीं पाया था?
  • सवाल: आपके सोनोग्राफी मशीन को जब सील किया गया था तब यह नहीं लिखित में दिया गया था कि बिना पंजीयन इसका उपयोग अवैध होगा और क्या डॉक्टर राकेश शर्मा गर्भवती महिला के सोनोग्राफी की योग्यता रखते हैं?
  • सवाल: क्या आपने अभी अपने जवाब में यह लिखकर नहीं दिया है कि आपके यहां सोनोग्राफी नहीं की जाती है?
  • सवाल: क्या डॉक्टर संकल्प शर्मा और आपके द्वारा सोनोग्राफी का वरयल व रिपोर्ट वीडियो फर्जी है? 
  • सवाल: क्या आपके पास कोई सोनोग्राफी की डिग्री है?
  • सवाल: क्या आपने अपने लेटर पैड में निश्चेतक विशेषज्ञ एवं सोनोलॉजिस्ट नहीं लिखवाया है जबकि आपके पास सोनोग्राफी का कोई डिग्री नहीं है?
  • सवाल: क्या आपने एईआरबी के आवेदन में अपने आप को डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजी में प्रैक्टिस करना नहीं बताया है? 
  • सवाल: क्या आपके द्वारा 21 सितंबर 2023 को डायवर्सन का आवेदन पेश नहीं किया गया है? 
  • सवाल: क्या एक्स- रे एवं सीटी स्कैन के लिए आपका एईआरबी में पंजीयन है?
  • सवाल: क्या आपके यहां लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर का वाणिज्य कर में रजिस्ट्रेशन है यदि है तो जीएसटी नंबर क्या है? 
  • सवाल: क्या आपको यह पता नहीं है कि लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर में 18 प्रतिशत का जीएसटी लगता है?
  • सवाल: क्या डॉक्टर संकल्प शर्मा के पास कोई सोनोग्राफी करने की डिग्री है?
  • सवाल: क्या आपकी बहू डॉक्टर अपराजिता जो की एक डेंटिस्ट है सोनोग्राफी का काम नहीं करती है?
  • सवाल: क्या डॉक्टर संकल्प शर्मा के द्वारा ऑपरेशन करते समय स्वयं एनेस्थीसिया नहीं लगाया जाता है? 
  • सवाल: क्या आपका निश्चेतक का छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में  पंजीयन  है?
  • सवाल: क्या आप संतोषी बाई नामक आदिवासी नाबालिक लड़की के 7 माह के अवैध गर्भपात के लिए उच्च न्यायालय से जमानत पर नहीं है?
  • सवाल: क्या आपका पंजीयन एमटीपी एक्ट का है?
  • सवाल: क्या आपको स्मार्ट कार्ड योजना के लिए निष्कासित नहीं किया गया है?
  • सवाल:क्या आपके ऊपर 304 एवं बच्चा अदला बदली का केस कोर्ट में नहीं चल चुका है? 
  • सवाल:  क्या कोविड के समय आपके पास शासन से कोई अनुमति नहीं होने के बाद भी आपके द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा था? जिसमें सुनील तिवारी की मौत हो गई और न्यायिक जांच में आप दोषी पाए कर पाए गए हैं?

Share

Check Also

कोरिया@ जनसमस्या निवारण शिविर मे΄ 135 आवेदन प्राप्त,37 आवेदन का स्थल पर निराकरण

Share @ विधायक भईयालाल राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए΄ सुनीस΄ब΄धित अधिकारियो΄ को ल΄बित …

Leave a Reply