कुसमी,@कुसमी में रुक-रुक हो रही है बारिश से शहर का राजा तलाब पानी से भरा

Share


कुसमी, 03 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक हो रही है झमाझम बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो वही कुसमी क्षेत्र के तलाब नदी नाले में पानी भर गया है ,दरसल इस बार बारिश की बात की जाए पिछले सालों की तुलना में देर से शुरू हुई है जिसके वजह से धान की खेती भी लेट से शुरू हुई लेकिन बीच बीच में मौसम बदला और कुछ दिनों के लिए बारिश बंद भी हो गया ,लेकिन अब पिछले कुछ दीनो से बारिश लगातार रुक रुक हो रहा है नदी नालों तलाब में पानी भर गया है,वही आपको बता दे की पिछले कई वर्षो के बाद इस बार की बारिश में ऊपर कुसमी शिवमन्दिर के राजा तलाब में पानी तलाब की क्षमता से भी ज्यादा पानी भर गया है जिससे आसपास की जनता तलाब की सुरक्षा को लेकर घबरा भी रही है ,आखिरकार जनता इस तलाब की सुरक्षा को लेकर क्यों इतना चिंतित है और घटती घटना के प्रतिनिधि के सामने भी अपनी चिंता भी लोगो ने बताया,यह तलाब लोगो के समाजिक जीवन का अंग भी हैं शिवशक्ति का यह तलाब इसलिए महत्वपूर्ण है माना जाता है ,क्योंकि कुसमी शहर में देवी देवताओं की पुजा अर्चना के मूर्तियों का भी विसर्जन इसी तलाब में लोग करते है तो वही आसपास की जनता इस तलाब में छठ महापर्व भी मानते है पूजा पाठ के कई कार्यक्रम में इस तलाब की जरूरत लोगो पड़ती है साथ ही पशु पक्षियों भी यहां का जल पीते है और भी अन्य तरह की जरूरत समाजिक कार्यक्रम में लोगो को इस तलाब की पड़ती है ,इस बार की बारिश में पानी इतना भरा की तलाब से अभोर फ्लो हो रहा है पानी निकलने के तलाब में कोई गेट नही है और अब तलाब के आसपास में लोगो का घर भी बन चुका है जिससे पानी निकलने का साधन अन्य जगहों से ठीक से नही हो रहा है बलकि तलाब में ही बाढ़ का पानी घुस रहा है जिससे तलाब भरके ओभर फ्लो हो रहा है,इसलिए जनता की जरूवत को ध्यान में रखकर इस तलाब की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार लोगो को सुध लेना ही होगा,आने वाले दिनों में नवरात्र भी शुरू होने जा रही है और फिर छठ महापर्व भी आ जायेगा जिससे तलाब की जरूरत स्थानीय जनता को होगी,इसलिए समाचार के जरिए जनता की समस्या को हमने प्राथमिकता के साथ रख दी है, और शासन प्रशासन पर बैठे जिम्मेदार लोगो का यह काम है की जनता के समाजिक जीवन से जुड़े इस तलाब का जीर्णोधार कर जनता को तलाब की सुरक्षा का भय से मुक्ति दिलाया जाए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply