अंबिकापुर@बैठक में कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को सुना प्रांताध्यक्ष ने

Share


अंबिकापुर,03 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)।छाीसगढ कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसमें छाीसगढ़ कर्मचारी संघ के रायपुर से आए प्रांताध्यक्ष जीपी बुधोलिया, प्रांतीय महामंत्री आरपी द्विवेदी, लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य शामिल हुए। इस दौरान लंबित पेंशन प्रकरण, सेवानिवृा पेंशनधारी कर्मचारियों के स्वयं एवं पत्नी के लिए राज्य व बाहर के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आजीवन नि:शुल्क ईलाज की व्यवस्था कराने, पुराने शासकीय कर्मचारी आवास जो जर्जर हो चके हैं, इन्हें डिस्मेंटल करके बहुमंजिला आवासीय भवन बनाने, स्वास्थ्य विभाग में लगभग दो वर्ष से लंबित लिपिकों की पदोन्नति शीघ्र कराने, सभी कार्यालयों में पुरूष-महिला शौचालय का निर्माण सहित अन्य मांगें प्रांताध्यक्ष के समक्ष रखी गई। प्रांताध्यक्ष ने उक्त मांगों एवं समस्याओं को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला संयोजक डॉ. वाईके किण्डो, संभागीय संरक्षक डॉ. राजेश भजगावली के अलावा डॉ. शिवनारायण पैंकरा, मो. सउद अंसारी, नवीन कुमार श्रीवास्तव, इसरत जहां, नवीन कश्यप, राहिब अली, अलखराम पांडेय, सुरेश सेन, आरडी माथुर, संजय गुप्ता, नवरंग लाल, सरस्वती सोनी, प्रभात पटेल, श्याम लाल, गिरजेश कुमार यादव, मकसूद अहमद, अजय सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, राम सुरेश सिंह, अशोक लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply