अंबिकापुर@अणुव्रत क्रियेटिविटी द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

Share


अंबिकापुर, 03 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शहर के मल्टीपरपज हाल में अणुव्रत क्रियेटिविटी का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें तीन जिले और 25 स्कूल की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। मुख्य अतिथि अणुव्रत समिति के संरक्षक तोलाराम मालू, समिति के मंत्री धनपत महनोत, मीरा महनोत रहे। प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर विजेता बच्चे जिला स्तर पर प्रस्तुति दे रहे थे। प्रतियोगिता के लिए स्वरचित कविता, चित्रकला, निबंध, भाषण, गीत गायन का निर्धारण राष्ट्रीय टीम द्वारा किया गया था। सभी विधाओं के लिए विषय निर्धारित किए गए थे। प्रतिभागी बच्चों में इस मौके पर उत्साह देखने को मिला। एकल और समूह गीत गायन वाद्य यंत्र के साथ करने के लिए चार मिनट समय दिया गया था। बच्चों ने अपने संगीत टीचर के साथ सुर, ताल, लय के साथ गाते हुए प्रस्तुति दी। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब राज्य में प्रस्तुती देंगे।
भाषण में प्रतिभागी समूह एक में आस्था कन्या परिसर स्कूल, समूह दो में अंजली ज्ञान मंदिर पंपापुर के बच्चे विजेता रहीं। कविता में समूह एक में गौरी पांडे माउंट लिब्रा स्कूल व समूह दो में वर्षा ज्ञान मंदिर पंपापुर, पेंटिंग वर्ग समूह एक में आदित्य वर्मा देल्ही पçलक स्कूल, समूह दो में खुशबू तिर्की, निबंध प्रतियोगिता समूह एक में मुस्कान गढ़वाल, समूह दो में नेहा राजवाड़े, गीत गायन अंतर्गत समूह एक एकल में दिव्यांशी पांडेय देल्ही पçलक स्कूल, समूह दो में गौरव शुक्ला रहे। इसी क्रम में ग्रुप एक ज्ञान मंदिर स्कूल व ग्रुप दो ओरिएंटल पçलक स्कूल प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के उद्देश्य पर राज्य प्रभारी ममोल कोचेटा ने प्रकाश डालते हुए अपने 19 वर्षों का अनुभव साझा किया। रायपुर के नरेन्द्र दुग्गड़ व कमल बेगानी को याद करते हुए उन्होंने कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा राष्ट्रीय टीम के अध्यक्ष अविनाश नाहर एवं राष्ट्रीय संयोजक राजेश चावत के मार्गदर्शन में कार्य करने से ऊर्जा मिलती है। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक त्रिलोक चंद गर्ग व सिद्धकरण सुराना का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मल्टीपरपज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य केके राय, ओरिएंटल पçलक स्कूल के प्राचार्य आइ.ए. सूरी, कन्या परिसर की प्राचार्या संध्या सिंह, समिति के सह सचिव महेंद्र बोथरा, प्रचार प्रसार मंत्री हनुमान डागा, शीला जैन, समिति के सदस्य सुषमा जायसवाल, नीलू बाला जैन के अलावा शिक्षकों में सुनीता दास, अनुराग तिवारी, श्री आर्ट की अर्जिता सिन्हा, सरस्वती शिशु मंदिर से सीमा खानवरकर, उमेश कुशवाहा, रेनू त्रिपाठी, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष मीनाक्षी साम सुखा, मंत्री हेमा भूरा, संगीता जैन, जया बोथरा, संजय भूरा उपस्थित रहे। जज की भूमिका विवेक मिश्रा, मोनालिका सोनी, ज्योत्सना पालोरकर, संजय सोनी और संजुला श्रीवास्तव ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिका दिव्या ने व ममोल कोचेटा ने मल्टीपरपज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सहित उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply